15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लगातार दूसरी बार गोपालजी ठाकुर के सिर चढ़ा दरभंगा लोकसभा का ताज

दरभंगा लोकसभा क्षेत्र से लगातार दूसरी बार भाजपा प्रत्याशी गोपालजी ठाकुर ने जीत हासिल कर ली.

दरभंगा. दरभंगा लोकसभा क्षेत्र से लगातार दूसरी बार भाजपा प्रत्याशी गोपालजी ठाकुर ने जीत हासिल कर ली. मंगलवार को हुई मतगणना में राजद उम्मीदवार ललित कुमार यादव को उन्होंने एक लाख 78 हजार 156 मतों से पराजित कर दिया. राजग के भाजपा उम्मीदवार गोपालजी को जहां पांच लाख 66 हजार 630 मत प्राप्त हुए, वहीं राजद प्रत्याशी यादव को तीन लाख 88 हजार 474 मत ही प्राप्त हो सके. इस जीत के साथ ही राजग समर्थक जीत के जश्न में डूब गये. जमकर गुलाल उड़ाये. अपने नवनिर्वाचित सांसद ठाकुर को फूल माला से लाद दिया. जीत की खुशी में खूब नारेबाजी की. वहीं दूसरी ओर जीत की उम्मीद लगाये महागठबंधन के समर्थक गम में डूब गये. उल्लेखनीय है कि बाजार समिति में मंगलवार की सुबह आठ बजे मतगणना शुरू हुई. पहले पोस्टल बैलेट की गिनती हुई, जिसमें राजद प्रत्याशी को बढ़त मिली. हालांकि इसके बाद शुरू हुई चक्रवार मतगणना में किसी भी राउंड में महागठबंधन प्रत्याशी को बढ़त नहीं मिल सकी. 23 राउंड में संपन्न मतगणना के सभी चक्र में भाजपा उम्मीदवार को बढ़त मिली. यह बढ़त लगातार बढ़ती ही चली गयी और अंतत: गोपालजी ठाकुर एक लाख 78 हजार 156 मतों से विजयी घोषित कर दिये गये. जिलाधिकारी सह जिला निर्वाची पदाधिकारी राजीव रोशन ने उन्हें प्रमाण पत्र सौंपा. सनद रहे कि चौथे चरण के तहत गत 13 मई को यहां मतदान हुआ था, जिसमें 57.39 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट डाले थे. वहीं 2019 के लोकसभा चुनाव में मतदान का प्रतिशत 58.24 रहा था. बता दें कि इस बार दरभंगा लोकसभा क्षेत्र में कुल मतदाता 17 लाख 74 हजार 656 थे, जिसमें पुरुष नौ लाख 33 हजार 122 व महिला वोटर आठ लाख 41 हजार 499 थी. थर्ड जेंडर के 35 वोटर भी थे. चुनाव में उम्मीदवारी के लिए 20 अभ्यर्थियों ने पर्चा डाला था, जिसमें 12 का पर्चा खारिज हो गया और अंतत: आठ प्रत्याशी मैदान में शेष बचे थे, जिनके किस्मत पर 13 मई को मतदाताओं ने मुहर लगायी थी. उल्लेखनीय है कि 2009 से लगातार चौथी बार इस सीट पर भाजपा की बादशाहत कायम रही, जिसमें लगातार दूसरी बार गोपालजी ठाकुर को जीत हासिल हुई. इससे पूर्व कीर्ति आजाद यहां के सांसद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें