Darbhanga News: क्षेत्रवासियों को मिला तीन अमृत भारत एक्सप्रेस का तोहफा

Darbhanga News:तीन अमृत भारत ट्रेनों में दरभंगा से दिल्ली भाया गोरखपुर, दरभंगा से हिसार हरियाणा तथा दरभंगा से नई दिल्ली के लिए ट्रेनें शामिल हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | October 16, 2024 10:48 PM
an image

Darbhanga News: दरभंगा. रेलवे बोर्ड ने जिलावासियों को एक साथ तीन अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन की सौगात दी है. तीन अमृत भारत ट्रेनों में दरभंगा से दिल्ली भाया गोरखपुर, दरभंगा से हिसार हरियाणा तथा दरभंगा से नई दिल्ली के लिए ट्रेनें शामिल हैं. बता दें कि दीवाली एवं लोक आस्था के महापर्व छठ के मौके पर बड़ी संख्या में परदेस में रहनेवाले लोग अपने-अपने घरों को आते हैं. परिजनों संग त्योहार मनाते हैं. अचानक एक साथ यात्रियों की संख्या में इजाफा तथा नियमित ट्रेनों के सालों भर फुल रहने के कारण इन तीन ट्रेनों के परिचालन से यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी. इस घोषणा पर विधानसभा में सत्तारूढ़ दल के सचेतक सह नगर विधायक संजय सरावगी ने प्रधानमंत्री, गृह मंत्री एवं रेल मंत्री के प्रति आभार व्यक्त किया है. कहा कि एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मिथिला के प्रति अपने संकल्पित विकास का प्रमाण दिया है. सरावगी ने कहा कि जिस तरह मिथिला व दरभंगा की चिंता प्रधानमंत्री को है उससे हम दरभंगावासी पूरी तरह संकल्पित हैं कि आने वाले दिनों में एक-एक वोट देकर प्रधानमंत्री मोदी एवं एनडीए को भारी बहुमत के साथ बिहार में सत्ता के शीर्ष पर पहुंचने में कोई कोर कसर बाकी नहीं रखेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version