16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Darbhanga News: सरकार ने की बाढ़ प्रभावित इलाकों के किसानों के लिए कृषि इनपुट अनुदान देने की घोषणा

Darbhanga News:सितंबर माह में हुई बारिश व कोसी सहित अन्य नदियों के जलस्तर में वृद्धि के कारण बाढ़ आ गयी. बाढ़ का पानी फैलने से खरीफ के तहत विभिन्न फसल प्रभावित हुई.

Darbhanga News: बहादुरपुर. सितंबर माह में हुई बारिश व कोसी सहित अन्य नदियों के जलस्तर में वृद्धि के कारण बाढ़ आ गयी. बाढ़ का पानी फैलने से खरीफ के तहत विभिन्न फसल प्रभावित हुई. राज्य सरकार ने बाढ़ प्रभावित इलाकों के किसानों के लिए कृषि इनपुट अनुदान देने की घोषणा की है. जिले के पांच प्रखंडों में बाढ़ का पानी अब घटने लगा है. जिला प्रशासन व कृषि विभाग बाढ़ प्रभावित इलाकों का भौतिक सत्यापन कर लिया है. जिले के पांच प्रखंडों में खरीफ के तहत विभिन्न फसलों की क्षति पर्याप्त मात्रा में हुई है. इसमें किरतपुर, घनश्यामपुर, कुशेश्वरस्थान पूर्वी, गौड़ाबौराम व हनुमाननगर के 32 पंचायतों में फसल क्षति हुई है. जिला प्रशासन व कृषि विभाग द्वारा इन पंचायतों में आठ हजार 678 हेक्टेयर में फसल क्षति की रिपोर्ट राज्य सरकार को भेजी गयी है. इसमें गौड़ाबौराम प्रखंड में 4070 हेक्टेयर आच्छादित रकवा में 177 हेक्टेयर में फसल क्षति हुई है. इसके लिए 30 लाख नौ हजार रुपये किसानों को फसल क्षति अनुदान दिया जायेगा. इसी प्रकार किरतपुर प्रखंड में 2676 हेक्टेयर आच्छादित रकवा में 2676 हेक्टेयर फसल प्रभावित हुआ है. इसके लिए चार करोड़ 42 लाख 34 हजार रुपये, घनश्यामपुर प्रखंड में 5786.9 हेक्टेयर में से 283 हेक्टेयर फसल क्षति के लिए 48 लाख 11 हजार रुपये, कुशेश्वरस्थान पूर्वी में 6516.5 हेक्टेयर में 3388 हेक्टेयर फसल क्षति के लिए पांच करोड़ 75 लाख 96 हजार रुपये एवं हनुमाननगर प्रखंड में 3564 हेक्टेयर आच्छादित रकवा में 2154 हेक्टेयर फसल क्षति के लिए तीन करोड़ 66 लाख 18 हजार रुपये किसानों को अनुदान दिया जायेगा.

फसल क्षति अनुदान के लिए करना होगा किसानों को आवेदन

किसानों को कृषि इनपुट अनुदान योजना का लाभ लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा. बाढ़ से प्रभावित पंचायतों के वैसे किसान, जिनके फसल को नुकसान हुआ है, वे ऑनलाइन आवेदन कर कृषि इनपुट अनुदान योजना का लाभ ले सकते हैं. असिंचित फसल क्षेत्र के लिए आठ हजार पांच सौ रुपये प्रति हेक्टेयर, सिंचित क्षेत्र के लिए 17 हजार रुपये प्रति हेक्टेयर, बहुवर्षीय फसल के लिए 22 हजार पांच सौ रुपये प्रति हेक्टेयर अनुदान दिया जायेगा. यह अनुदान प्रति किसान को अधिकतम दो हेक्टेयर के लिए दिया जाएगा. कृषि इनपुट अनुदान सभी पंजीकृत रैयत व गैर रैयत किसानों को दिया जायेगा.

कहते हैं जिला कृषि पदाधिकारी

डीएओ सह परियोजना निदेशक आत्मा विपिन बिहारी सिन्हा ने बताया कि जिले के पांच प्रखंडों में बाढ़ का पानी घटने लगा है. किरतपुर, घनश्यामपुर, कुशेश्वरस्थान पूर्वी, गौड़ाबौराम व हनुमाननगर प्रखंड में खरीफ के तहत धान व मक्का फसल क्षतिग्रस्त हो गयी है. इन पांच प्रखंडों में 22 हजार 612.9 हेक्टेयर आच्छादित रकवा में 8678 हेक्टेयर में लगी फसल क्षति हुई है. इन बाढ़ प्रभावित इलाकों के किसानों के लिए फसल क्षति अनुदान दिया जायेगा. इसके लिए 14 करोड़ 62 लाख 68 हजार रुपये अनुदान की राशि की मांग की गयी है. अनुदान के लिए किसानों को ऑनलाइन आवेदन करना होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें