Darbhanga News: कादिराबाद से प्रयागराज के लिए यात्रियों को लेकर रवाना हुई सरकारी बस

Darbhanga News:प्रयागराज महाकुंभ में यात्रियों को स्नान कराने को लेकर बिहार राज्य पथ परिवहन निगम की बस मंगलवार की शाम करीब सात बजे कादिराबाद बस स्टैंड से रवाना हुई.

By Prabhat Khabar News Desk | February 4, 2025 10:44 PM
an image

Darbhanga News: दरभंगा. प्रयागराज महाकुंभ में यात्रियों को स्नान कराने को लेकर बिहार राज्य पथ परिवहन निगम की बस मंगलवार की शाम करीब सात बजे कादिराबाद बस स्टैंड से रवाना हुई. जानकारी के अनुसार पहले दिन करीब 30 यात्रियों ने सीट बुक करायी. कुछ लोगों ने रेड बस एप से ऑनलाइन बुकिंग की थी. वहीं अन्य यात्रियों ने बस पड़ाव जाकर सीट रिजर्व कराया. निगम के कर्मियों का कहना है कि प्रयागराज रूट के लिये यात्रियों का उत्साह चरम पर है. छह जनवरी यानी गुरुवार को सभी 42 सीट फुल हो चुका है. रवाना होने से पहले बस को आकर्षक ढ़ंग से सजाया गया था. आरामदायक यात्रा को लेकर निगम ने इस रूट में लक्जरी बस की सेवा दी है. सभी सीट पुश बैक है. हर सीट के निकट मोबाइल चार्जर का सॉकेट लगाया गया है.

28 फरवरी तक चलायी जायेगी बस

महाकुंभ जाने वाले यात्रियों के भीड़ के मद्देनजर बिहार राज्य पथ परिवहन निगम प्रयागराज रूट पर 28 फरवरी तक बस संचालित करेगा. बस प्रतिदिन शाम सात बजे कादिराबाद बस पड़ाव से खुलेगी. अगले दिन सुबह करीब पांच बजे प्रयागराज के सेक्टर 21 में गंगा तट के नजदीक यात्रियों को उतार देगी. वही बस रात करीब नौ बजे प्रयागराज से दरभंगा के लिए प्रस्थान करेगी और सुबह करीब आठ बजे दरभंगा पहुंचेगी. विभाग ने एक पीठ के टिकट का दाम 750 रुपये रखा गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version