Loading election data...

समान काम के बदले समान वेतन दे सरकार

मांगें पूरी कराने के लिए धरना पर बैठी एएनएम ने सोमवार को सीएचसी के मुख्य द्वार पर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की

By Prabhat Khabar News Desk | July 15, 2024 11:53 PM

सिंहवाड़ा. मांगें पूरी कराने के लिए धरना पर बैठी एएनएम ने सोमवार को सीएचसी के मुख्य द्वार पर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इस वजह से सीएचसी का कार्य बार-बार प्रभावित होता रहा. समान काम के लिए समान वेतन, संविदा एएनएम को नियमित करने सहित एफआरएएस सिस्टम को वापस लेने की मांग आंदोलनकारी कर रहे थे. आंदोलनकारी एएनएम का कहना था कि संविदा सिस्टम के चलते उन्हें बार-बार लज्जित एवं प्रताड़ित होना पड़ रहा है. बिहार संविदा एएनएम कर्मियों के अनिश्चितकालीन कार्य बहिष्कार के तहत चल रहे आंदोलन में एएनएम अपनी मांगों के समर्थन में मांगे पूरी होने तक आंदोलन जारी रखने की घोषणा की. आंदोलन का नेतृत्व पूजा कुमारी, मनीषा कुमारी, शिवानी कुमारी भारती कुमारी आदि कर रही थी. मौके पर शोभा कुमारी, साधना कुमारी, डॉली कुमारी, सुधा कुमारी ने भी आयोजित सभा को संबोधित किया. बेनीपुर. बहेड़ा पीएचसी के अधीन संविदा पर कार्यरत डेढ़ दर्जन एएनएम एवं सीएचओ के गत आठ जुलाई से हड़ताल पर चले जाने के कारण प्रखंड में चल रहा टीकाकरण एवं हेल्थ कम्यूनिटी सेंटर का काम ठप पड़ गया है. सोमवार को भी पीएचसी पर हड़ताली एएनएम का धरना-प्रदर्शन जारी रहा. एएनएम कविता कुमारी, मधु कुमारी, मधुबाला कुमारी, पूजा कुमारी, सुधा कुमारी, श्रद्धा कुमारी आदि ने बताया कि सरकार के भेदभाव पूर्ण रवैया के कारण संविदा पर बहाल एएनएम एवं सीएचओ का शोषण हो रहा है. उन लोगों ने कहा कि उनकी मुख्य मांगों में संविदा पर बहाल एएनएम एवं सीएचओ की सेवा नियमित करने, समान काम का समान वेतन देने एवं हेल्थ कम्यूनिटी सेंटर पर समुचित सुविधा बहाल करने सहित सात सूत्री मांग शामिल हैं. एएनएम मधु कुमारी ने बताया कि जब तक मांगें पूरी नहीं होंगी तब तक प्रदर्शन एवं हड़ताल जारी रहेगा. इस संबंध में पूछने पर स्वास्थ्य प्रबंधक रीना कुमारी ने कहा कि इन लोगों के हड़ताल पर चले जाने से पीएचसी का काम प्रभावित नहीं हो रहा है. नियमित एएनएम से काम चल रहा है, जबकि टीकाकरण एवं हेल्थ कम्यूनिटी सेंटर का काम प्रभावित हो रहा है. इसकी सूचना जिला को उपलब्ध करा दी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version