प्रबंधन के खिलाफ उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक कर्मियों ने दिया धरना
उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक इम्पलाइज फेडरेशन एवं ऑफिसर फेडरेशन के सदस्यों ने बुधवार को क्षेत्रीय कार्यालय में धरना प्रदर्शन किया.
दरभंगा. उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक इम्पलाइज फेडरेशन एवं ऑफिसर फेडरेशन के सदस्यों ने बुधवार को क्षेत्रीय कार्यालय में धरना प्रदर्शन किया. सदस्यों ने क्षेत्रीय प्रबंधक के स्टाफ विरोधी क्रियाकलाप पर नाराजगी जतायी. कहा कि बार- बार आगाह किये जाने के बावजूद अधिकारी अपने रवैए से बाज नहीं आ रहे. इनके क्रियाकलाप से बैंक के चेयरमैन, महाप्रबंधक, मुख्य प्रबंधक को भी अवगत कराया गया, लेकिन उच्च प्रबन्धन ने स्टाफ की समस्याओं को समाधान करने के बजाय क्षेत्रीय प्रबंधक को प्रोत्साहित कर रहे हैं. बाध्य होकर फेडरेशन ने आंदोलन का निर्णय लिया. धरना में 60 से अधिक अधिकारी एवं कर्मियों ने भाग लिया. प्रदीप कुमार मिश्र, नीरज कुमार चौधरी, प्रवीण कुमार, भाष्कर कुमार, शंभू कुमार शांडिल्य, राज किशोर साह, रौशन कुमार झा, त्रिपुरारी चतुर्वेदी, एमके शर्मा, कुमार शेखर, सुरेंद्र नारायण मिश्र, धीरेंद्र झा ने कहा कि क्षेत्रीय प्रबंधक के रवैए पर अंकुश नहीं लगा तो अनिश्चितकालीन आंदोलन किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है