Darbhanga News: दरभंगा. लनामिवि में स्नातक प्रथम सेमेस्टर सत्र 2024-28 के सभी संकायों के सैद्धांतिक पत्रों की परीक्षा ग्रुपवार 15 जनवरी से होगी. 07-08 जनवरी को परीक्षा कार्यक्रम जारी कर दिया जायेगा. 12 जनवरी तक प्रवेश पत्र विवि की वेबसाइट पर अपलोड हो जायेगा. विवि ने इसकी तैयारी तेज कर दी है. विषयवार ग्रुपों में बांट कर परीक्षा कार्यक्रम तैयार किया जा रहा है. अधीनस्थ कॉलेजों का परीक्षा केंद्र, उसी जिले के कॉलेजों में निर्धारित किया जा सके, इसके लिए सेंटरों की सेटिंग की जा रही है. दरभंगा, मधुबनी, समस्तीपुर एवं बेगूसराय जिले में 43 अंगीभूत व 37 संबद्ध कॉलेजों से परीक्षा में शामिल होने वाले पौने दो लाख छात्र छात्राओं के लिए केंद्र निर्धारण का काम चल रहा है.
चार दर्जन केंद्र पर होगी परीक्षा
बताया जाता है कि चारों जिले को मिलाकर लगभग चार दर्जन केंद्र बनाए जायेंगे. केंद्रों को चिन्हित किया जा रहा है. छात्रों का प्रवेश पत्र विवि की वेबसाइट पर अपलोड की जायेगी. वहां से प्रवेश पत्र डाउनलोड कर छात्रों को अपने कॉलेज के प्रधानाचार्य से हस्ताक्षर कराकर परीक्षा में शामिल होना होगा.
वंचित छात्रों ने सोमवार तक भरा परीक्षा फॉर्म
इधर, सोमवार तक वंचित छात्रों ने परीक्षा फार्म भरा. आंतरिक परीक्षा में उत्तीर्ण लेकिन परीक्षा फॉर्म भरने से छूट गये छात्र- छात्रा को एबीसी आइडी बनाने के बाद सामान्य विलंब शुल्क के साथ छह जनवरी तक परीक्षा फार्म जमा करने की छूट दी गयी थी. परीक्षा प्रपत्र में सुधार सात एवं आठ जनवरी को वे कर सकेंगे. छात्र-छात्राओं द्वारा जमा परीक्षा प्रपत्र की प्रिंटेड प्रतिलिपि सहित एक समेकित सूची बना कर अंतिम तिथि के दो दिन बाद प्रधानाचार्य को विवि मुख्यालय में उपलब्ध कराना है. परीक्षा नियंत्रक प्रो. विनोद कुमार ओझा ने बताया कि परीक्षा 15 जनवरी से ही होगी. आयोजन को लेकर तैयारी अंतिम चरण में है. 7-8 जनवरी को परीक्षा कार्यक्रम एवं 12 जनवरी तक प्रवेश पत्र जारी कर दिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है