Darbhanga News : कर्ज के बोझ तले दबे अनाज कारोबारी की फंदे से लटकती मिली लाश

सढ़वाड़ा अरैला टोल में पीपल के पेड़ से रस्सी के सहारे साठ वर्षीय वृद्ध की लाश लटकती मिली. इससे गांव में सनसनी फैल गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | September 25, 2024 11:40 PM

सिंहवाड़ा.

सिमरी थाना क्षेत्र के सढ़वाड़ा अरैला टोल में पीपल के पेड़ से रस्सी के सहारे साठ वर्षीय वृद्ध की लाश लटकती मिली. इससे गांव में सनसनी फैल गयी. बड़ी संख्या में लोग मौके पर जमा हो गए. बताया जा रहा है कि सिमरी पुलिस भी दल-बल के साथ मौके पर पहुंची. मृतक की पहचान हनुमाननगर प्रखंड के अरैला निवासी मंगल साह (60) के रूप में हुई. मामले की जांच के लिए एसएफएल की टीम घटना स्थल पर पहुंची थी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया. बताया जाता है कि मंगल साह अनाज की खरीद-बिक्री का बड़ा कारोबार कर रहे थे. सढ़वाड़ा में भी उनका अनाज का गोदाम बताया गया है. उनके चार बेटे मिथलेश साह, दिनेश साह, रवि साह व विजय साह भी व्यापार में ही लगे रहते हैं. हंसता-खेलता परिवार अनाज के कारोबार के साथ ही फल-फूल रहा था. दूसरे बेटे अन्य व्यवसाय में भी लगे थे. बताया जाता है कि अनाज के व्यापार में बड़ा घाटा लग जाने के कारण परिवार आर्थिक बोझ तले दब गया. अगल-बगल के लोगों ने अपने बकाया राशि के लिए मंगल साह पर दबाव बनाना शुरू कर दिया. मंगल साह ने अपनी बची-खुची जमीन बेचकर कुछ लोगों का पैसा वापस तो किया, लेकिन कुछ लोग उनके घर पर आकर अत्यधिक दबाव बनाने लगे. इसी बीच बुधवार की सुबह पीपल के पेड़ से उनकी लाश लटकती देख गांव में सनसनी फैल गयी. वहीं गांव में तरह-तरह की चर्चा भी होने लगी. पति की मौत की जानकारी मिलते ही पत्नी सुशीला देवी व अन्य परिजन भी बिलखते हुए घटनास्थल पर पहुंच गए. सढ़वाड़ा व अरैला से पहुंचे पंचायत प्रतिनिधियों ने पीड़ित परिवार को ढांढ़स बंधाया. सिमरी थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version