हाेटल से अंतरराज्यीय चेन स्नेचर गिरोह के दो बदमाशों को जीआरपी ने पकड़ा
दरभंगा जंक्शन पर यात्रियों से छिनतई व चेन स्नेचिंग के मामले में राजकीय रेल पुलिस ने गिरोह का भंडाफोड़ किया है
दरभंगा.दरभंगा जंक्शन पर यात्रियों से छिनतई व चेन स्नेचिंग के मामले में राजकीय रेल पुलिस ने गिरोह का भंडाफोड़ किया है. अंतरराज्यीय गिरोह के दो सदस्यों को पकड़ा, हलाांकि गैंग के बांकी आधा दर्जन सदस्य भाग निकले. जीआरपी थानाध्यक्ष अभय कुमार सिंह के नेतृत्व में यह गिरफ्तारी दरभंगा टावर स्थित होटल बसेरा से की गयी. गिरफ्तार आरोपितों में पश्चिम बंगाल के साउथ परगना अंतर्गत महेमतला थाना क्षेत्र निवासी सुशांत डे के पुत्र सिद्धार्थ डे तथा पश्चिम बंगाल के साउथ 24 परगना अंतर्गत बारीपुर निवासी सहदेय हलधर के पुत्र सर्वजीत हलधर के रूप में हुई. गिरोह के इनके बांकी के साथ ही पश्चिम बंगाल के बताये गये हैं. जानकारी के अनुसार एक दिन पहले कामाख्या एक्सप्रेस ट्रेन में सवार होने के दौरान जोगियारा सहसपुर निवासी राजकुमार ठाकुर की पत्नी प्रतिभा ठाकुर के गले से बदमाशों ने दरभंगा जंक्शन के प्लेटफॉर्म संख्या पांच पर सोने की 20 ग्राम की चेन उड़ा ली. पीड़िता ने 27 जून को जीआरपी थाना में इसकी शिकायत की. प्राथमिकी दर्ज करते हुए थानाध्यक्ष सिंह इसकी छानबीन में जुट गये. मिली जानकारी के आधार पर दरभंगा टावर स्थित होटल बसेरा में छापा मारा. वहां से दो युवकों को पकड़ लिया. थानाध्यक्ष सिंह ने बताया कि आठ बदमाशों का पूरा गिरोह था. इन लोगों ने होटल बसेरा में तीन कमरे ले रखे थे. कमरा संख्या 33, 36 एवं 38 में सभी आठ बदमाश रह रहे थे और चेन स्नेचिंग की घटना को अंजाम देते थे. सूचना पर जब तक ये लोग पहुंचे गिरोह के छह सदस्य फरार हो चुके थे. कमरे खाली पड़े थे. हालांकि दो बदमाशों को दबोच लिया गया, जिन्हे न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है. बांकी की गिरफ्तारी के लिए छानबीन की जा रही है. इधर, होटल बसेरा में अपराधियों को रूम दिये जाने के मामले में भी अनियमितता पकड़ में आयी. बताया गया कि होटल में आठ लोग ठहरे हुए थे, लेकिन मात्र तीन लोगों का ही नाम रजिस्टर अंकित किया गया था. उसमें से भी किसी का पूरा पता नहीं था. आधार कार्ड आदि भी नहीं लिये गये थे. इस पर जीआरपी थानाध्यक्ष ने नाराजगी भी जतायी. यहां यह भी बता दें कि इन दिनों दरभंगा जंक्शन के अलावा शहर के विभिन्न हिस्सों से लगातार चेन स्नेचिंग के मामले सामने आ रहे थे. जिला पुलिस इसमें कुछ कर नहीं पा रही थी, लेकिन जीआरपी ने अंतरराज्यीय गिरोह का भंडाफोड़ कर बड़ी कामयाबी हासिल की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है