सड़क व पुल निर्माण में गुणवत्ता के साथ किसी तरह का समझौता नहीं

सांसद गोपालजी ठाकुर ने ग्रामीण कार्य विभाग के अधीक्षण अभियंता सहित विभिन्न डिवीजन के कार्यपालक अभियंता व अधिकारियों के साथ बैठक की.

By Prabhat Khabar News Desk | July 10, 2024 11:09 PM

दरभंगा. अपने आवासीय कार्यालय पर बुधवार को सांसद गोपालजी ठाकुर ने ग्रामीण कार्य विभाग के अधीक्षण अभियंता सहित विभिन्न डिवीजन के कार्यपालक अभियंता व अधिकारियों के साथ बैठक की. पीएमजीएसवाइ फेज-थ्री के तहत से स्वीकृत एवं निर्माणाधीन सड़कों एवं पुलों की प्रगति की समीक्षा की. सांसद ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में लगभग 500 करोड़ की लागत से 80 से अधिक उच्चस्तरीय पुल का निर्माण हो रहा है. इसमें पीएमजीएसवाई के तहत कमला एवं कोशी नदी पर बन रहे कई उच्चस्तरीय ब्रिज भी शामिल हैं. इसके अलावा लगभग 335 करोड़ की लागत से 350 किमी से अधिक ग्रामीण सड़क का निर्माण हो रहा है. बतौर सांसद उन्होंने उपस्थित अभियंता एवं अधिकारियों को कड़े शब्दों में चेतावनी देते हुए कहा कि निर्माणाधीन सड़क एवं पुल की गुणवत्ता के साथ कोई समझौता बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. सभी अधिकारी नियमित रूप से निर्माण स्थल का निरीक्षण करें. बैठक के दौरान अधीक्षण अभियंता दीप नारायण प्रसाद, कार्यपालक अभियंता दरभंगा -1 कुमार चन्द्रज, कार्यपालक अभियंता दरभंगा- 2 अवधेश कुमार, बेनीपुर के कार्यपालक अभियंता प्रेमचंद्र झा, बिरौल के बालेश्वर राम, सहायक अभियंता अमरजीत सिन्हा, विनोद कुमार, पंकज कुमार, एस्टीमेटिंग ऑफिसर अभिनव कुमार सहित अन्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version