24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Darbhanga News, Education : माता-पिता के बाद गुरु ही होते है बच्चों की जिंदगी को स्वर्ग बनाने के लिये संकल्पित : एसडीपीओ

मुख्य अतिथि एसडीपीओ मनीष चंद्र चौधरी ने कहा कि जीवन में अच्छे शिक्षक का मिलना एक वरदान स्वरूप होता है.

बिरौल. सुपौल बाजार-डुमरी रोड स्थित गुरुकुल क्लासेस के छात्र-छात्राओं ने धूमधाम से शिक्षक दिवस मनाया. मौके पर बतौर मुख्य अतिथि एसडीपीओ मनीष चंद्र चौधरी ने कहा कि जीवन में अच्छे शिक्षक का मिलना एक वरदान स्वरूप होता है. उन्होंने कहा कि 11 वर्षों से सुदूर देहाती क्षेत्र में साफ नियति व समर्पण से यह संस्था गरीब परिवार के बच्चों को शिक्षित कर शिक्षा का चिराग जला रही है, उसके लिये निश्चित रूप से बधाई के पात्र है. समाज की दशा व दिशा को बदलने में सबसे बड़ा रोल एक शिक्षक का ही होता है. हमेशा प्रशासनिक कार्यो के अलावा गरीब व मेधावी छात्रों को लक्ष्य तक पहुंचाने में सहयोग करता रहा हूं. यहां से तबादला के बाद भी आप गरीब परिवार के बच्चों को जीवन में आयी किसी प्रकार की परेशानी को आपके गुरु के माध्यम से दूर करने का प्रयास करूंगा. वहीं विशिष्ट अतिथि अवर निबंधन पदाधिकारी डॉ भास्कर ज्योति ने गुरुकुल परंपरा व गुरु के महत्व पर प्रकाश डाला. कहा कि भारतीय संस्कृति में गुरु को ब्रह्मा, विष्णु व महेश के समान दर्जा दिया गया है. बीइओ कृष्ण कुमार ने शिक्षकों, शिक्षाविदों व छात्र-छात्राओं को शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि निश्चित रूप से गुरुकुल संस्थान के बच्चे पढ़ाई, खेल, कला समेत हर विधा में आज जिला स्तर ही नहीं, राज्य स्तर पर अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. इस दौरान दसवीं टॉपर आशुतोष कुमार को रेंजर साइकिल से पुरस्कृत किया गया. वहीं, नीट-2024 में सफल सुपौल बाजार निवासी राहुल कुमार महतो को मुख्य अतिथि एसडीपीओ ने डॉक्टर पोशाक एप्रन, स्टेथोस्कोप, मेडल व मोमेंटो देकर पुरस्कृत किया. 2019 इंटर बैच के छात्र राहुल का चयन एमबीबीएस कोर्स के लिए जननायक कर्पूरी ठाकुर मेडिकल कॉलेज मधेपुरा हुआ है. सांस्कृतिक कार्यक्रम में मिथिलांचल के सुप्रसिद्ध गायक माधव राय व रचना झा के द्वारा एक से बढ़कर एक गुरु वंदन व मैथिली गीत प्रस्तुत किया गया. मौके पर 10वीं व 12वीं में 80 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले छात्रों को मोमेंटो व मेडल से पुरस्कृत किया गया. सेवानिवृत्त शिक्षक रवींद्र कुमार सिंह ने शिक्षा के प्रति संस्था की सेवाभाव और समर्पण के लिये साधुवाद दिया. संस्था के फाउंडर नटवर चौधरी ने सभी अतिथियों, शिक्षाविदों को पाग-चादर, बुके व मोमेंटो से सम्मानित किया. मंच संचालन शिक्षक केशव चौधरी कर रहे थे. मौके पर दर्जनों शिक्षाविद के साथ-साथ संस्थान के सैकड़ो छात्र-छात्राएं मौजूद थीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें