14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Darbhanga News: हराही तालाब के साैंदर्यीकरण के साथ पश्चिमी तट पर बनेगा ओपन जिम

Darbhanga News:हराही तालाब के किनारे जल्द ही ओपन जिम में लोग व्यायाम करते नजर आयेंगे.

Darbhanga News: दरभंगा. हराही तालाब के किनारे जल्द ही ओपन जिम में लोग व्यायाम करते नजर आयेंगे. इसे लेकर नगर निगम प्रशासन ने तालाब के पश्चिमी किनारे पर उपकरण लगाने की तैयारी कर रहा है. साथ ही हराही, दिग्घी व गंगासागर तालाब के के जीर्णोद्धार की भी कवायद में निगम जुट गया है. तीनों तालाबों के किनारे घाट तथा पाथ-वे का निर्माण होगा. जीर्णोद्धार व ओपन जिम पर अलग-अलग राशि खर्च होगी. इसके लिए निविदा का प्रकाशन कर दिया गया है. टेंडर हो जाने पर नये साल में शहरवासियों को नये लुक में तीनों तालाब मिलेंगे. घाट व पाथ-वे के निर्माण पर छह करोड़ 87 लाख 52 हजार रुपये खर्च होंगे. संवेदकों के लिए टेंडर की प्रक्रिया तीन जनवरी से 11 जनवरी तक तय है. ओपन जिम पर करीब 20 लाख रुपये खर्च होने का अनुमान है. डेढ़ करोड़ की लागत से सम्राट अशोक भवन के भी निर्माण की दिशा में काम आरंभ कर दिया गया है.

बेहतर सुविधा उपलब्ध कराना उद्देश्य

तीनों तालाबों के किनारे घाट, पाथ-वे व हराही तालाब पर ओपन जिम की बेहतर सुविधा उपलब्ध कराना उद्देश्य है. इसका निर्माण हो जाने से बच्चे, युवा, महिला व बुजुर्गाें को बेहतर स्वास्थ्य के नजरिये से स्वच्छ वातावरण के बीच प्रकृति नजारे को निहारने का मौका मिलेगा. हराही पर तैयार होने वाले खुले व्यायामशाला में कसरत कर खुद को लोग फिट रख सकेंगे.

जीर्णोद्धार के बाद मनोहारी होगा नजारा

हराही, दिग्घी व गंगासागर तालाब के जीर्णोद्धार के बाद निश्चित रूप से वहां का नजारा बदल जायेगा. टहलने आने वालों को स्वच्छ वातावरण मिलेगा. दृश्य मनोहारी होगा.

6.87 करोड़ से होगा घाट व पाथ-वे का निर्माण

तीनों तालाब के घाट व पाथ-वे पर छह करोड़ 87 लाख 52 हजार रुपये खर्च होगा. इसमें हराही पर दो करोड़ 13 लाख 65 हजार रुपये, दिग्घी पर भी दो करोड़ 13 लाख 65 हजार रुपये व गंगासागर के लिए दो करोड़ 60 लाख 22 हजार रुपये प्राक्कलित राशि है. वहीं हराही पर खुले जिम पर अनुमानित राशि 20 लाख रुपये हैं. टेंडर में जिनका कोटेशन राशि कम होगी, उस एजेंसी को कार्य आवंटित किया जायेगा. नगर भवन के पीो जीर्ण भवन के स्थान पर डेढ़ करोड रुपये से अशोक सम्राट भवन बनना है. जी प्लस वन निर्माण के लिए भी निविदा निकाली गई है. इसके निर्माण से इसका इस्तेमाल बैठक व आयोजनों में किया जा सकेगा. इन कार्यों के लिए किराए पर देने से निगम को राजस्व मिलने के साथ ही शहरवासियों को सुविधा भी मिल सकेगी.

ओपन जिम लगेंगे ये उपकरण

कसरत के लिए ओपन जिम में विभिन्न तरह के उपकरण लगाये जायेंगे. इसमें एवी कोस्टर, सोल्डर शैपर, सिंगल सोल्डर प्रेस, क्रास ट्रेनर, डबल चेस्ट प्रेस, सोल्डर ब्लिडर, पीइसीडीइसी फ्लाई, एआर वाकर, एवी बेंच, साइकिल वाकर आदि शामिल हैं. बता दें कि साल 2022 में वार्ड 21 स्थित हरिबोल तालाब सह पार्क परिसर में महिला व्यायामशाला शुरू किया गया था. 14वें वित्त आयोग की राशि से आठ लाख 96 हजार रुपये की लागत से संयंत्र पर खर्च किया गया था. नगर आयुक्त राकेश कुमार गुप्ता ने बताया कि तीनों तालाबों के लिए घाट व पाथ-वे निर्माण के लिए निविदा निकाली गयी है. हराही तालाब पर ओपन जिम स्थापित करने के लिए टेंडर किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें