तालाब में डूबने से बच्चे की मौत, सड़क हादसे में चली गयी किशोर की जान

जिले के दो अलग-अलग हिस्सों में सोमवार को दो हादसे हुए.

By Prabhat Khabar News Desk | July 1, 2024 11:42 PM

प्रभात खबर टोली, दरभंगा. जिले के दो अलग-अलग हिस्सों में सोमवार को दो हादसे हुए. इसमें जहां छह साल के एक मासूम की तालाब में डूबने से मौत हो गयी, वहीं दूसरी ओर अज्ञात वाहन की ठोकर से जख्मी इ-रिक्शा सवार किशोर ने उपचार के क्रम में दम तोड़ दिया. इन दोनों दुर्घटनाओं ने परिजनों को झकझोर कर रख दिया. कोहराम मच गया. मृतकों में सदर प्रखंड के भालपट्टी थाना क्षेत्र के अंधरी गांव में छह वर्षीय अंधरी निवासी विनोद सहनी के पुत्र अमर कुमार तथा दूसरा कुशेश्वरस्थान पूर्वी प्रखंड के केवटगामा पंचायत के फकदोलिया निवासी 16 वर्षीय सुदर्शन कुमार शामिल हैं. कुशेश्वरस्थान पूर्वी में आक्रोशित भीड़ ने वहां खड़े कई ट्रकों में तोड़फोड़ भी की. कुशेश्वरस्थान पूर्वी में निर्माणाधीन कुशेश्वरस्थान फुलतोड़ा मार्ग में धोबलिया से फकदोलिया जा रहे अज्ञात वाहन ने बाइक एजेंसी के सामने खड़ी इ-रिक्शा में ठोकर मार दिया. इसमें केवटगामा पंचायत के फकदोलिया निवासी महात्मा राय का 16 वर्षीय पुत्र सुदर्शन कुमार राय बुरी तरह जख्मी हो गया. उसे तत्काल पर उपचार के लिए सीएचसी ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गयी. घटना के बाद वहां जमा भीड़ उग्र हो उठी. आक्रोशित लोगो ने वहां खड़े ट्रकों में तोड़फोड़ शुरू कर दी. दो ट्रकों का शीशा तोड़ डाला. जानकारी के अनुसार सुदर्शन कुमार अपने पिता के साथ करीब 11 बजे कुशेश्वरस्थान से अपने गांव फकदोलिया इ-रिक्शा से जा रहा था. एक सवार धोबलिया में बाइक एजेंसी के निकट किसी काम से नीचे उतरा. इस कारण इ-रिक्शा को एजेंसी के निकट चालक ने खड़ा कर दिया. इसी दौरान विपरित दिशा से तेज रफ्तार में आ रहे एक वाहन ने इ-रिक्शा में ठोकर मार दी और इसके बाद चालक वाहन लेकर भाग निकला. इससे सुदर्शन सड़क पर गिर पड़ा. गंभीर रूप से घायल हो गया. तत्काल वहां मौजूद राहगीर एवं स्थानीय लोगों ने उसे सीएचसी कुशेश्वरस्थान में भर्ती कराया. परिजनों को सूचना दी. सीएचसी में इलाज शुरू किया गया, लेकिन कुछ ही देर के बाद उसने दम तोड़ दिया. सूचना मिलते ही परिजन बदहवास सीएचसी पहुंचे. मौत की जानकारी मिलते ही सीएचसी में कोहराम मच गया. वह इकलौता पुत्र था. यह सुन पिता महात्मा राय बेहोश होकर गिर पड़े. उनका इलाज सीएचसी में चल रहा है. इधर सड़क दुघर्टना में किशोर की मौत की जानकारी मिलते ही पुलिस सीएचसी पहुंची. शव को पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया. मृतक पांच बहनों का इकलौता भाई था. मां लक्ष्मी देवी का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है. सदर प्रखंड के भालपट्टी थाना क्षेत्र के अंधरी गांव में अंधरी निवासी विनोद सहनी का छह वर्षीय पुत्र अमर कुमार दोस्तों के साथ घर के बगल स्थित तालाब के भिंडा पर पतंग उड़ा रहा था. इसी क्रम में पैर फिसल जाने से वह गहरे पानी में चला गया, जिससे डूबने से उसकी मौत हो गयी. उसे डूबते देख साथ गये दोस्तों ने शोर मचाते हुए इसकी जानकारी उसके परिजनों व ग्रामीणों को दी. जानकारी मिलते ही घरवाले घटनास्थल पर पहुंचे. वहीं तालाब किनारे लोगों की भीड़ जमा हो गयी. ग्रामीणों ने मशक्कत के बाद अमर के शव को बाहर निकाला. इसके बाद ग्रामीणों द्वारा सामाजिक स्तर पर पंचनामा तैयार कर शव का दाह-संस्कार कर दिया गया. इधर, मुखिया रामबाबू साह ने इसकी सूचना सीओ को देते हुए सरकारी मुआवजा दिलाने की अपील की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version