अनिश्चितकालीन हड़ताल पर गये 286 एंबुलेंस चालक व टेक्नीशियन
286 एबुलेंस चालक व इमरजेंसी मेडिकल टेक्नीशियन (इएमटी) बुधवार को देर रात से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गये हैं.
दरभंगा. विभिन्न मांगों को लेकर 102 एंबुलेंस कर्मचारी संघ के बैनर तले 286 एबुलेंस चालक व इमरजेंसी मेडिकल टेक्नीशियन (इएमटी) बुधवार को देर रात से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गये हैं. संघ की ओर से सीएस ऑफिस में धरना दिया गया. एंबुलेंस चालक के हड़ताल पर चले जाने से मरीज व परिजनों को काफी परेशानी हुई. सबसे अधिक परेशानी डीएमसीएच में इलाजरत मरीजों को रेफर व डिस्चार्ज करने पर परिजनों को उठानी पडी. आपातकालीन स्थिति में मरीजों को डीएमसीएच लाने में परिजनों को काफी मशक्कत करनी पड़ी. निजी वाहन से परिजनों ने जैसे- तैसे मरीजों को अस्पताल पहुंचाया. जिले में विभिन्न पीएचसी से डीएमसीएच पहुंचाने के लिये निजी एंबुलेंस चालकों ने मनमाना किराया वसूला. वहीं डीएमसीएच से पटना रेफर हुए मरीजों से सात से आठ हजार रुपये वसूलने की बात सामने आ रही है. डीएमसीएच सहित अन्य प्रखंड के अस्पतालों में कुल 52 एंबुलेंस की तैनाती है. सबसे अधिक डीएमसीएच में एक दर्जन एंबुलेंस का सर्विस है. सभी प्रखंडों में मरीजों की सुविधा के लिए 40 एंबुलेंस संचालित किये जाते हैं. बताया गया है कि विभाग के पास कुल 64 एबुलेंस हैं. इसमें से 12 कई माह से खराब है. मात्र 52 एंबुलेंस संचालित है. संघ के सदस्यों ने बताया कि जब तक उनकी मांग पूरी नहीं की जायेगी. तब तक आंदोलन जारी रहेगा. प्रमुख मांगों में श्रम अधिनियम के तहत तीन माह के लंबित पारिश्रमिक का भुगतान, पीएफ व इएमआइ का भुगतान, छटनीग्रस्त कर्मियों को सेवा में वापस लेना आदि प्रमुख है. डीएमसीएच में पिता को इलाज के लिये लेकर पहुंचे बेनीपुर निवासी सुखो ने बताया कि पिता कई दिनों से बीमार हैं. इलाज के लिए बेनीपुर अनुमंडल अस्पताल लेकर गये थे. वहां चिकित्सकों ने डीएमसीएच लेकर जाने को कहा. पता चला कि एंबुलेंस चालक हड़ताल पर हैं. निजी वाहन के लिये कई ड्राइवर से बातचीत की. सभी तीन हजार किराया बता रहा था. कहा कि एक ऑटो चालक को 1500 रुपये देकर डीएमसीएच आये. प्रभारी सिविल सर्जन डॉ सत्येंद्र कुमार मिश्रा ने बताया कि एंबुलेंस चालक की हड़ताल की जानकारी विभाग तक पहुंचा दी गयी है. संघ से बातचीत की जा रही हे. जल्द ही समस्या का समाधान हो जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है