14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पढ़ने के लिए घर से निकली हाइ स्कूल की तीन छात्राएं लापता, प्राथमिकी दर्ज

तीन स्कूली छात्राओं के लापता होने के मामले को लेकर सिमरी थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है.

सिंहवाड़ा. सिमरी हाइ स्कूल में पढ़ने निकली अरई गांव की तीन स्कूली छात्राओं के लापता होने के मामले को लेकर सिमरी थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. अरई निवासी महिला ने कहा है कि उसकी बेटी शमा परवीन 31 जुलाई को प्रातः 9.10 बजे सिमरी हाइ स्कूल के लिए निकली थी. रास्ते में गांव की दोस्त मो. मुमताज की पुत्री आयशा खातून, मो. जुल्फिकार की पुत्री सबाना खातून एवं मो. हसीबुल की पुत्री सदफ परवीन भी साथ हो गयी. सभी साथ-साथ स्कूल के लिए निकली थी. वहीं शाम चार बजे जब वह वापस घर नहीं लौटी तो शंका पर उसकी खोजबीन शुरू की. इस क्रम में उसकी सहेली सदफ परवीन के घर पहुंची. उससे पूछताछ की तो बताया कि हम चारों अरई गांव से साथ हाइ स्कूल के लिए चली. स्कूल गेट पर समा परवीन, आयशा खातून व सबाना खातून तीनों ने मुझसे कहा कि तुम क्लास में चलो, हम पीछे से आते हैं. काफी देर तक तीनों के स्कूली नहीं आने पर इस संदर्भ में शिक्षकों से पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि तीनों लड़की आज स्कूल नहीं आयी है. अपने स्तर से कई जगह रिश्तेदारों के यहां खोजबीन की, लेकिन कहीं तीनों का पता नहीं चल सका. तीनों लड़की अलग-अलग ड्रेस में थी. इस संबंध में थानाध्यक्ष वीरेन्द चौधरी ने बताया कि आवेदन के आलोक में तीनों छात्रा के लापता होने की प्राथमिकी दर्ज कर सहायक दारोगा मेंहदी हसन को जांच-पड़ताल का निर्देश दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें