ओलावृष्टि ने मचायी भारी तबाही, गोदामों का चदरा उड़ जाने से लाखों की क्षति
इलाके में बुधवार की देर रात आयी आंधी व ओलावृष्टि से प्रखंड क्षेत्र में व्यापक क्षति हुई है
सिंहवाड़ा. इलाके में बुधवार की देर रात आयी आंधी व ओलावृष्टि से प्रखंड क्षेत्र में व्यापक क्षति हुई है. तूफान में सैकड़ों पेड़ धराशायी हो गये. अतरवेल-जाले पथ में सनहपुर श्याम चौक अवस्थित सौ वर्ष पुराना बरगद का पेड़ सड़क पर गिर गया. इस कारण यातायात ठप हो गया. कई जगह बिजली पोल टूटकर लटक गये, जिससे आवागमन भी प्रभावित हुआ. साथ ही बिजली आपूर्ति बाधित हो गयी. इससे लोगों को मोबाइल चार्ज करने में काफी परेशानी हुई. वहीं, मोटर के नहीं चलने से लोगों के सामने पेयजल की समस्या उत्पन्न हो गयी है. सुबह से दोपहर तक बिजली आपूर्ति बाधित रही. इधर, ओलावृष्टि के कारण सब्जी की फसल को काफी नुकसान हुआ है. आम की फसल को भी भारी नुकसान हुआ है. सनहपुर, राजो, कलिगांव, चमनपुर आदि गांव में दर्जनों परिवार के घर का एसबेस्टस उड़ गया. इसमें कई लोग चोटिल भी हो गए. सनहपुर स्थित सब्जी उत्पादक सहयोग समिति का अधिकांश सोलर प्लेट उड़कर टूट गया. वहीं राइस मिल गोदाम की छत का चदरा उड़ जाने के कारण भारी क्षति हुई. भरवाड़ा में कई दुकान के छत का चदरा व एसबेस्टस उड़ गये. अतरवेल-जाले पथ किनारे मोदी चौक दोसिमना के निकट स्थित रंजू देवी की किराना दुकान व एजेंसी के गोदाम का चदरा उड़कर सड़क पर आ गया. डाबर सहित कई कंपनियों की एजेंसी के गोदाम होने के कारण काफी नुकसान हुआ है. संचालक अशोक ठाकुर ने बताया कि लगभग आठ लाख रुपये के समान बर्बाद हो गये. सनहपुर में रामसकल भगत, देवेंद्र भगत, सूट्टा कबारी, फिरोज कूजरा, हीरा भगत, सिंहेश्वर भगत, पवन कुमार भगत आदि के मकान को भारी क्षति हुई है. पान की खेती के लिए बने दर्जनभर से अधिक बरेब तूफान में धराशायी हो गये. अतरवेल-भरवाड़ा, मब्बी-कमतौल, अतरवेल-विशनपुर पथ किनारे जगह-जगह पेड़ गिरने से आवागमन बाधित रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है