16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वितरणी नहर में पानी छोड़े जाने से हजारों एकड़ खेतों में होने लगा पटवन

अनावृष्टि की स्थिति में स्थानीय विधायक का प्रयास किसानों के लिए वरदान साबित हुआ है

बेनीपुर. अनावृष्टि की स्थिति में स्थानीय विधायक का प्रयास किसानों के लिए वरदान साबित हुआ है. सकरी कोशी नहर के कोठबन्ना-धरौड़ा चौर में बने वितरणी नहर में पानी छोडे जाने से हजारों एकड खेतों को अनवरत पानी मिलने लगा है. इससे धान की खेतों में पटवन होने लगा है. पटवन होने के कारण लहलहाती धान की सफल को देख किसान फुले नहीं समा रहे. विदित हो कि पूर्व जल संसाधन मंत्री संजय झा के द्वारा मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के तहत हर खेत को पानी उपलब्ध कराने के लिए वितरणी नदी की कई शाखाएं बनायी गयी. इसके तहत बेनीपुर के कोठबन्ना-धरौडा-मायापुर होते हुऐ दो नहर निकाला गया है. इस अनावृष्टि के समय में इन नहरों में पानी नही आने से किसान मायूस थे. क्षेत्र भ्रमण के दौरान लोगों ने विधायक विनय कुमार चौधरी से इसकी शिकायत करते हुए इन शाखा नहरों में पानी छोड़बाने की गुहार लगायी थी. विधायक ने इसे गंभीरता से लेते हुए गत 20 अगस्त को जल संसाधन विभाग के कार्यपालक अभियंता के साथ निरीक्षण कर इन दोनों नहरों में पानी छडने का निर्देश दिया. विधायक की पहल रंग लायी और एक-दो दिन बाद ही नहरों में कोशी का पानी दौड़ने लगा. इसे लेकर किसानों काफी प्रसन्नता है. इसपर प्रसन्नता जाहिर करते हुए कोठबन्ना के किसान गोविंद कुमार यादव ने बताया कि इस अनावृष्टि के समय कोशी नदी का पानी किसानों के लिए वरदान साबित हुआ है. यदि यह पानी नहीं आता तो अन्य चौर की तरह इस बाध में भी धान की फसल सूख जाती. वहीं किसान प्रमोद यादव, ललित ठाकुर ने इसके लिए विधायक विनय कुमार चौधरी की सराहना की. कहा कि सूख रहे धान की फसल को विधायक के प्रयास से पानी मिला है. यह किसानों के लिए वरदान साबित हो रहा है. इसी तरह दोनों नहरो में पानी का प्रवाह होकर नाला के सहारे खेतों तक पहुंचती रहे तो यहां के किसान सदा खुशहाल रहेंगे. वहीं संजीत ठाकुर ने बताया कि इस अकाल के समय यह पानी हम किसानों के लिए अमृत समान लग रहा है. इसके सहारे हर खेत को पानी उपलब्ध हो रहा है. इसी तरह दोनों नदियों में भी इस पानी को प्रवाहित करा दिया जातो तो निश्चित रूप से यहां के किसान धन्य हो जायेंगे. इस संबंध में जल संसाधन विभाग के कार्यपालक अभियंता परुशराम यादव ने बताया कि शिवराम वितरणी नदी से लक्ष्मण लघु नहर तथा बैगन लघु नहर है. लक्ष्मण नहर से अनवरत पानी किसानो के खेतो में जा रहा है. वहीं बैगन लघु नहर से कुछ तकनीकी गड़बड़ी के कारण पानी नहीं जा रहा है. तत्काल वहां पाइप लगाकर किसानों के खेतों को पानी दिया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें