Darbhanga News: दरभंगा. हाल के दिनों में जिले में बाइक चोरी की घटना फिर बढ़ गयी है. बाइक चोर गिरोह एक बार फिर से सक्रिय हो गया है. विगत एक सप्ताह में शहर व आस-पास के क्षेत्र से आधे दर्जन से अधिक बाइक की चोरी हो चुकी है. बाइक चोर कहीं रात के अंधेरे में, तो कहीं दिनदहाड़े चोरी की घटना को अंजाम दे रहे हैं. अधिकतर बाइक चोरी मामले का पुलिस खुलासा नहीं कर पा रही है. अधिकतर चोरी बेंता व लहेरियासराय थाना क्षेत्र में होती है. चार अक्तूबर को डीएमसीएच व अललपट्टी स्थित एक नर्सिंग होम परिसर से चोर बाइक ले उड़े थे. अललपट्टी क्षेत्र में पुलिस ने चोरी वाले स्थान के अगल-बगल में स्थित प्रतिष्ठानों के सीसीटीवी को चेक किया. हालांकि पुलिस को कोई विशेष सफलता हाथ नहीं लगी. एक दिन पूर्व ही दरभंगा व्यवहार न्यायालय के अधिवक्ता सह एपीएम थाना निवासी मो. कमरे आलम की बाइक चोर ले उड़े. इसी तरह सदर थाना क्षेत्र के बिजली मोड़ स्थित एक रेस्टोरेंट के बाहर से चोर बाइक ले गये.
घटना के बाद निजी प्रतिष्ठान व घरों के सीसीटीवी को खंगालती पुलिस
घटना- दुर्घटना के बाद निजी संस्थान तथा घरों के बाहर लगे सीसीटीवी को पुलिस खंगालती रहती है. घटना के बाद पहले पुलिस पता करती है कि इलाके में किन-किन निजी संस्थान तथा घरों के बाहर सीसीटीवी लगा है. पुलिस वहां से फुटेज निकालती है. इतना कुछ करने के बाद पुलिस फाइल को बंद कर अन्य काम में लग जाती है. कुछ दिन तक पुलिस के पास दौड़ लगाने के बाद पीड़ित व्यक्ति थक-हार कर बैठ जाता है. कई मामले में तो पीड़ित काे ही संबंधित इलाके के सीसीटीवी के फुटेज देख कर बताने को कहा जाता है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है