Darbhanga News: बंद लिफ्ट में आधे घंटे तक अटकी रही दो बच्चों समेत आधे दर्जन परिजनों की सांसें
Darbhanga News:डीएमसीएच के न्यू सर्जिकल भवन के लिफ्ट में अचानक आयी खराबी के कारण अफरा- तफरी मच गयी.
Darbhanga News: दरभंगा. डीएमसीएच के न्यू सर्जिकल भवन के लिफ्ट में अचानक आयी खराबी के कारण अफरा- तफरी मच गयी. करीब आधा घंटे तक लिफ्ट में फंसे दो बच्चा समेत आधे दर्जन परिजनों की सांसे अटकी रही. अलार्म सिस्टम नहीं रहने के कारण बाहरी लोगों को बहुत देर तक इसकी जानकारी नहीं मिल सकी. लिफ्ट के अंदर मोबाइल का नेटवर्क भी काम नहीं कर रहा था. कोई चारा नहीं देख लिफ्ट में फंसे लोगों ने बिल्डिंग के बाहर के लोगों को इशारा किया. लिफ्ट में पारदर्शी सीसा लगा है. काफी देर के बाद बाहर खड़े कुछ लोगों की नजर उन पर पड़ी. इसके बाद यह जानकारी अस्पताल प्रबंधन को दी गयी. इसी बीच लिफ्टमैन वहां पहुंचा तथा लिफ्ट को नीचे उतार कर लोगों को बाहर निकाला. बाहर निकलने पर फंसे लोगों ने राहत की सांस ली. जानकारी के अनुसार सर्जिकल भवन में ग्राउंड फ्लोर से परिजन लिफ्ट के माध्यम से दूसरे तल्ले पर जा रहे थे, इस दौरान यह हादसा हुआ.
अधिक विलंब होने पर हो सकता था हादसा
लिफ्ट में फंसे मरीज के परिजन विनोद राम ने बताया कि उनका दो पुत्र सहित छह लोग लिफ्ट में खराबी आने के कारण फंसे हुए थे. इस दौरान वे लोग काफी डर गये थे. करीब आधा घंटा तक यही स्थिति रही. लोगों के मन में कई तरह के विचार आ रहे थे. कहा कि कुछ देर और लिफ्ट से बाहर नहीं निकाला जाता तो कुछ भी हो सकता था. काफी हंगामा के बाद लिफ्ट मैन के आने पर लिफ्ट को नीचे उतार कर सभी को बाहर निकाला गया.भवन में तीन जगहों पर लगे हैं नौ लिफ्ट
नए सर्जिकल भवन का उद्घाटन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दिसम्बर 2023 में किया था. जनवरी 2024 से इस भवन में सर्जरी और ऑर्थो विभाग संचालित हो रहा है. भवन में तीन जगहों पर नौ लिफ्ट लगे हैं. इनको चलाने के लिए लिफ्टमैन बहाल हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है