पात्रता परीक्षा के फर्जी प्रमाण पत्र के आधार पर संदेह के घेरे में आधा दर्जन शिक्षक पटना तलब
जिले के विभिन्न प्रखंडों में पदस्थापित आधे दर्जन शिक्षकों को विभागीय जांच के लिए पटना तलब किया गया है.
दरभंगा. जिले के विभिन्न प्रखंडों में पदस्थापित आधे दर्जन शिक्षकों को विभागीय जांच के लिए पटना तलब किया गया है. इन शिक्षकों पर पात्रता परीक्षा का फर्जी प्रमाण पत्र धारी होने का संदेह है. विभाग ने इनके प्रमाण पत्रों के सत्यापन के लिये समय तालिका जारी की है. इसमें अनिवार्य रूप से शामिल होने के निर्देश दिए गए हैं. इनका सत्यापन पटना के विकास भवन में क्रमांक के अनुसार 13 से 17 मई के बीच होगा. स्थापना डीपीओ ने संबंधित शिक्षकों की सूची जारी की है. उन्हें अभिलेख के साथ जांच समिति के समक्ष उपस्थित होने के निर्देश दिए गए हैं. सूची के अनुसार मध्य विद्यालय पनिसल्ला के चमन कुमार, प्राथमिक विद्यालय सिमरटोका गर्ल्स की सपना कुमारी, यूएमएस धोई नवटोली की सपना सिंह, प्राथमिक विद्यालय भुभौल हरिजन टोल के राहुल कुमार के प्रमाण पत्रों की जांच की जानी है. वहीं मध्य विद्यालय पोहद्दी बेला के संतोष कुमार एवं मध्य विद्यालय पकरिया के शंकर कुमार ठाकुर की पात्रता का प्रमाण पत्र संदेह के घेरे में है. ये शिक्षक सक्षमता परीक्षा के आवेदन के क्रम में डुप्लीकेट सर्टिफिकेट के आधार पर चिन्हित किए गए हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है