Loading election data...

हल्की बारिश होते ही नगर पंचायत में बाढ़ जैसा नजारा

हल्की बारिश होते ही नगर पंचायत में बाढ़ जैसा नजारा दिखने लगा है.

By Prabhat Khabar News Desk | May 23, 2024 10:19 PM

कुशेश्वरस्थान पूर्वी. हल्की बारिश होते ही नगर पंचायत में बाढ़ जैसा नजारा दिखने लगा है. बुधवार की रात हुई बारिश से हॉस्पिटल रॉड से धवोलिया एसएच 56 जाने वाली मुख्य सड़क पर लगभग डेढ से दो फीट पानी जमा है. मानसून आना अभी बांकी है. जलनिकासी की स्थायी सुविधा नहीं रहने के कारण हल्की बारिश में भी इस सड़क पर लोगों का पैदल चलना भी मुश्किल हो जाता है. बाजार के चारों ओर सड़क तो बनी है, लेकिन नाला से जलनिकासी नहीं होने के कारण जलजमाव की स्थिति बनी रहती है. स्थानीय लोगों का कहना है कि अतिक्रमण व कुछ लोगों का घर सड़क में सटाकर बनाने के कारण नाला व पानी की निकासी नही हो रही है. इसी वजह से नाला का पानी या बारिश की पानी सड़क पर जमा हो जाता है. ससमय जल निकासी की समस्या का समाधान नही किया गया तो आने वाले बरसात में बाजार में बाढ़ जैसा नजारा देखने को मिलेगा. इस संबंध में मुख्य पार्षद सत्रुघ्न पासवान ने बताया कि जलनिकासी के लिए जल्द ही नाला निर्माण की प्रक्रिया शुरु कर दी जायेगी, ताकि बाजार में जलजमाव की समस्या उत्पन्न नहीं हो. वही सीओ सह कार्यपालक पदाधिकारी गोपाल पासवान ने बताया कि जलजमाव की समस्या के बारे में स्थानीय लोग व वार्ड पार्षद द्वारा जानकारी मिली है. इसे संज्ञान में लेते हुए तत्काल होंडा मशीन से जलनिकासी करायी जायेगी. आगे से जल जमाव की समस्या उतपन्न नहीं हो, इसके लिए बहुत जल्द ही नाला का निर्माण किया जायेगा. उन्होंने बताया कि नगर पंचायत के हर समस्या का समाधान किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version