Loading election data...

Darbhanga News: हंगामा कर रहे चार नशेड़ियों को पुलिस ने पकड़ा, शराब के साथ दो तस्कर धराये

Darbhanga News:थानाध्यक्ष राज किशोर राय ने बताया कि रविवार की देर रात गश्ती के दौरान एसआइ राघवेंद्र कुमार शर्मा ने राघोपुर व नेहरा लुल्हवा चौक पर वाहन चेकिंग के दौरान चार शराबियों को गिरफ्तार किया.

By Prabhat Khabar News Desk | October 21, 2024 10:30 PM

Darbhanga News: मनीगाछी. नेहरा पुलिस ने चार नशेड़ियों को गिरफ्तार कर सोमवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया. थानाध्यक्ष राज किशोर राय ने बताया कि रविवार की देर रात गश्ती के दौरान एसआइ राघवेंद्र कुमार शर्मा ने राघोपुर व नेहरा लुल्हवा चौक पर वाहन चेकिंग के दौरान चार शराबियों को गिरफ्तार किया. ये सभी नशे में हंगामा कर रहे थे. धराये व्यक्तियों की पहचान थाना क्षेत्र के गैना निवासी पंकज कुमार चौपाल, मधुबनी जिले के मधेपुर थाना क्षेत्र के भीठ भगवानपुर निवासी पंकज यादव, सोनू कुमार व राजू कुमार महतो के रूप में की गयी है. लुल्हवा चौक व राघोपुर से नशे में पकड़े गए इन चारों व्यक्तियों को ब्रेथ एनलाइजर से जांच कराने पर नशापान की पुष्टि हुई. चारों को न्यायिक हिरासत में सोमवार को भेज दिया गया. दूसरी ओर सोमवार को गश्ती के क्रम में वाहन चेकिंग के दौरान थाना क्षेत्र के नारायणपुर गांव में स्कूटी पर लदी 17.700 लीटर सौरभ सौफी देसी नेपाली शराब के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया. इस संबंध में आगे की कार्रवाई की जा रही है.

नशे में हो-हल्ला कर रहे दमाद को किया पुलिस के हवाले

बहेड़ी. स्थानीय पुलिस ने धमहर गांव से रविवार की रात एक बाइक की हैंडल में रखे 700 एमएल देसी चुलाई शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर सोमवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया. थानाध्यक्ष वरुण कुमार गोस्वामी ने बताया कि धमहर निवासी मो. नईम साह के पुत्र मो. अयुब साह ने सूचना दी थी कि उसके दामाद बहेड़ा थाना क्षेत्र के महिनाम निवासी मो. शोएब साह का पुत्र मो. दुलारे साह की बाइक के हैंडल में प्लास्टिक की बोतल में देसी शराब है. वह शराब पीकर घर पर हो-हंगामा कर रहा है. सूचना पर एएसआइ चन्द्रिका महतो के नेतृत्व में पुलिस गश्ती दल गांव पहुंचा. मो. दुलारे साह को गिरफ्तार कर लिया. वहीं बिना रजिस्ट्रेशन की बाइक से 700 एमएल देसी चुलाई शराब जब्त की. उन्होंने बताया कि धराये आरोपित पर प्राथमिकी दर्ज कर उसे सोमवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. कांड का अनुसंधानक एएसआई धर्मेंद्र सिंह यादव बनाये गये है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version