शोभन में एम्स निर्माण की स्वीकृति मिलने पर जतायी खुशी
डीएमसी बचाओ दरभंगा एम्स बना अभियान समिति ने थियोसोफिकल लॉज कैंप टैंक लहेरियासराय में प्रेसवार्ता कर भारत सरकार की अधिसूचना पर प्रसन्नता व्यक्त की
दरभंगा. डीएमसी बचाओ दरभंगा एम्स बना अभियान समिति ने थियोसोफिकल लॉज कैंप टैंक लहेरियासराय में प्रेसवार्ता कर भारत सरकार की अधिसूचना पर प्रसन्नता व्यक्त की, जिसमें दरभंगा एम्स का निर्माण मौजे बलिया अंचल बहादुरपुर में करने का निर्णय लिया गया है. अभियान समिति के सदस्यों ने इसे आंदोलन का परिणाम बताया. अभियान समिति के संयोजक उमेश राय ने कहा कि मौजा बलिया अंचल बहादुरपुर में दरभंगा एम्स का निर्माण होने से न सिर्फ उत्तर बिहार बल्कि नेपाल के तराई के निवासियों को बेहतर चिकित्सा सेवा उपलब्ध होगी. दरभंगा शहर का विस्तार होगा. रोजगार के नए-नए अवसर का सृजन होगा. कहा कि अब जल्द ही शिलान्यास कराकर तेजी से निर्माण कार्य हो. मौके पर माले के जिला सचिव बैद्यनाथ यादव, सीपीआई के जिला सचिव नारायण जी झा, सीपीएम के जिला सचिव अविनाश कुमार ठाकुर मंटू, विश्वनाथ मिश्र, प्रो. विनोद शाह ने भी विचार रखे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है