Darbhanga News: डबल इंजन की सरकार में हर क्षेत्र में हो रहा विकास: संजय कुमार झा

Darbhanga News:राज्यसभा सांसद सह जदयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष पूर्व मंत्री संजय कुमार झा ने मंगलवार एवं बुधवार को प्रखंड क्षेत्र के राजे, टटुआर तथा ब्रह्मपुरा में सामुदायिक भवन, पोखर घाट एवं कला मंच का उद्घाटन किया.

By Prabhat Khabar News Desk | September 18, 2024 11:29 PM

Darbhanga News: मनीगाछी. राज्यसभा सांसद सह जदयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष पूर्व मंत्री संजय कुमार झा ने मंगलवार एवं बुधवार को प्रखंड क्षेत्र के राजे, टटुआर तथा ब्रह्मपुरा में सामुदायिक भवन, पोखर घाट एवं कला मंच का उद्घाटन किया. 17 सितंबर मंगलवार को राजे पंचायत के मनीगाछी पुरानी बाजार में आठ लाख की लागत से निर्मित सामुदायिक भवन, राजे स्थित ठीठर मिश्र पोखर घाट एवं टटुआर के कृष्ण मंदिर पोखर घाट का तथा बुधवार को ब्रह्मपुरा में सात लाख 91 हजार की लागत से निर्मित कला मंच का उद्घाटन फीता काटकर किया. इस दौरान उन्हें पाग-चादर से सम्मानित किया गया. सामुदायिक भवन में सीपेज देखकर वे बिफर पड़े. राजे के पोखर घाट में नीचे तक सीढ़ी निर्माण कराने का निर्देश जेइ रितु राज को दिया. अपने संबोधन में संजय झा ने कहा कि डबल इंजन की सरकार द्वारा हर क्षेत्र में विकास किया जा रहा है. केंद्र में प्रभावी भूमिका के कारण मिथिला के विकास के साथ पूरे बिहार के विकास के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कृतसंकल्पित हैं. मुख्यमंत्री के नेतृत्व में ही वे मिथिला के विकास को गति दे रहे हैं. इस दौरान उन्होंने एम्स, एअरपोर्ट, सिमरिया में निर्मित घाट की चर्चा की. कई गांव के लोगों ने मनीगाछी स्टेशन पर एक्सप्रेस ट्रेन के ठहराव की मांग हस्ताक्षरित ज्ञापन सौंपा. सांसद ने इस दिशा में उचित प्रयास करने की बात कही. मौके पर जदयू जिलाध्यक्ष गोपाल मंडल, जिला उपाध्यक्ष मुरारी मोहन मिश्र, हिमांशु शेखर, विनोद कुमार मिश्र, जदयू प्रखंड अध्यक्ष संतोष कुमार सिंह, श्याम सुंदर चौधरी, रमानंद मिश्र, राकेश मिश्र, विनय कुमार झा, चंदन झा, भवनाथ झा, राजू चौधरी, सुनील दत्त, मुखिया निभा देवी, सौरव दत्त, संजीव कुमार झा, मों अशरफ सहित कई एनडीए कार्यकर्ता मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version