20.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Darbhanga News: डब्ल्यूआइटी की छात्राओं के शैक्षणिक और व्यक्तित्व विकास में हर संभव सहायता देगा मिथिला विश्वविद्यालय

Darbhanga News: डब्ल्यूआइटी में सत्र 2024-28 में विभिन्न कोर्स में नामांकित छात्राओं का दीक्षारंभ कार्यक्रम का आयोजन लनामिवि के जुबली हॉल में बुधवार को हुआ.

Darbhanga News: दरभंगा. डब्ल्यूआइटी में सत्र 2024-28 में विभिन्न कोर्स में नामांकित छात्राओं का दीक्षारंभ कार्यक्रम का आयोजन लनामिवि के जुबली हॉल में बुधवार को हुआ. इसमें छात्राओं को संस्थान की संस्कृति, मूल्यों और अपेक्षाओं से परिचित कराया गया. कार्यक्रम की शुरुआत कुलपति प्रो. संजय कुमार चौधरी, संस्थान के मार्गदर्शक प्रो. निर्मल कुमार, कुलसचिव डॉ अजय कुमार पंडित और निदेशक प्रो. प्रेम मोहन मिश्रा के दीप प्रज्वलन से हुई. कुलपति प्रो. चौधरी ने छात्राओं को आश्वस्त किया कि संस्थान और विश्वविद्यालय उनके शैक्षणिक और व्यक्तित्व विकास में हर संभव सहायता देगा. कहा कि यह संस्थान न केवल तकनीकी शिक्षा में उत्कृष्टता प्रदान करता है, बल्कि छात्राओं के समग्र विकास पर भी विशेष ध्यान देता है.

शिक्षा केवल ज्ञान का संग्रह नहीं- प्रो. निर्मल

प्रो. निर्मल कुमार ने नव नामांकित छात्राओं के शैक्षणिक, स्वास्थ्य और आचरण के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की. कहा कि शिक्षा केवल ज्ञान का संग्रह नहीं, बल्कि जिम्मेदार नागरिक बनाने की प्रक्रिया भी है. उन्होंने कोर्स के दौरान आने वाली चुनौतियों और अवसरों के बारे में जानकारी दी. सफल इंजीनियर के रूप में विकसित होने के लिए मार्गदर्शन किया. कुलसचिव डॉ अजय कुमार पंडित ने अनुशासन, समर्पण और कड़ी मेहनत के महत्व के बारे में बताया. कहा कि संस्थान छात्रों को न केवल तकनीकी ज्ञान देगा, बल्कि उन्हें एक अच्छा इंसान और जिम्मेदार नागरिक भी बनायेगा.

समय का सदुपयोग कर लक्ष्य प्राप्त करने के लिए पूरी लगन से करें प्रयास- प्रो. मिश्रा

निदेशक प्रो. प्रेम मोहन मिश्रा ने संस्थान के उद्देश्यों, भविष्य की योजनाओं और शैक्षणिक तथा व्यावसायिक संभावनाओं के बारे में विस्तार से बताया. छात्राओं से आह्वान किया कि वे अपनी शिक्षा को गंभीरता से लें. समय का सदुपयोग करें और जीवन के लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए पूरी लगन से प्रयास करें. इससे पहले निदेशक ने कुलपति, मुख्य अतिथि और रजिस्ट्रार को पाग और चादर से सम्मानित किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें