Darbhanga News: सफाई के “सरकारी सिस्टम ” को हराही पोखर ने सिरे से नकारा
Darbhanga News:सफाई के सरकारी सिस्टम को हराही पोखर ने सिरे से नकार दिया है.
Darbhanga News: दरभंगा. सफाई के सरकारी सिस्टम को हराही पोखर ने सिरे से नकार दिया है. पुरानी राह पर फिर से यह तालाब चल निकली है. पोखर में फिर गाद की परतें छानी शुरू हो गयी है. सीएम के जाते ही नगर निगम प्रशासन ने एक तरह से मुंह फेर लिया है. कार्यक्रम समाप्त होते ही दोपहर बाद से पंपिंग सेट, एरिएटर, फाउंटेन को बंद कर दिया गया है. इसका नतीजा है कि तालाब का पानी गाढ़े हरे रंग में परिवर्तित होने लगा है. स्थिति विकट पुन: होने लगी है, जबकि कार्यक्रम के पूर्व तालाब की स्थिति को सुधारने व सौंदर्यीकरण पर नगर निगम प्रशासन ने लाखों रुपये पानी के तरह बहा दिया. निगम ने पूरी ताकत झोंक रखी थी. इसका परिणाम भी सामने आया. तालाब के गाद से उठते दम घोंटू बदबू से जहां सांस लेना मुश्किल हो रहा था, वहां लोग सेल्फी लेने लगे थे. इस बाबत नगर आयुक्त राकेश कुमार गुप्ता ने संपर्क करने पर कहा कि कौन सा उपकरण कौन खोलकर ले गया पता नहीं. एरिएटर दो घंटे चलेगा और दो घंटे बंद रहेगा.
कार्यक्रम समाप्त होते ही सुस्त पड़ी व्यवस्था
सीएम नीतीश कुमार का हराही निरीक्षण कार्यक्रम समाप्त होने के बाद व्यवस्था एक तरह से सुस्त पड़ गयी थी. लोगों ने कुछ संयत्र खोलकर ले जाते देखा. पंप सेट का उलटी दिशा में मुंह मोड़ दिया गया. सनद रहे कि कार्यक्रम पूर्व पपिंग सेट लगाया गया था, हालांकि इसका उपयोग कार्यक्रम के दिन ही दिखा. चार एरिएटर खामोश पड़े दिखे.
देर शाम फिर चालू कर दिये गये उपकरण
दिनभर एरिएटर बंद पड़े रहे. फाउंटेन भी चलते नजर नहीं आये, हालांकि देर शाम एरिएटर व फाउंटेन को चालू कर दिया गया. वहां मौजूद लोगों की मानें तो शाम ढलने के बाद कुछ लोग आये और इन उपकरणों को चालू कर दिया. वैसे चारों तरफ सतरंगी रोशनी अंधेरा छाने के साथ अपनी सतरंगी रोशनी बिखेरने लगी. इसके बाद लोगों में तालाब के प्रति निगम प्रशासन की संजीदगी देख थोड़ी सी निश्चिंतता आयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है