Darbhanga News: दरभंगा. गंदगी के कारण बदनुमा धब्बा बन गये हराही तालाब के दिन बहुरने वाले हैं. तालाब की सेहत सुधारने की दीर्घकालिक व्यवस्था अपनाने के साथ तात्कालिक काम पर जोर दिया जा रहा है. इसके प्रति प्रशासन अधिक संजीदा नजर आने लगा है. इसकी वजह सीएम नीतीश कुमार के द्वारा आगामी 11 जनवरी को हराही तालाब का निरीक्षण प्रस्तावित होना बताया जा रहा है. जानकारी के अनुसार, सीएम अपनी राज्यव्यापी प्रगति यात्रा के क्रम में दरभंगा आगमन पर इस तालाब का निरीक्षण करेंगे, लिहाजा तालाब की सफाई को लेकर प्रशासनिक महकमा में सरगर्मी तेज हो गयी है. डीएम राजीव रौशन ने शनिवार को इसका निरीक्षण किया. इस दौरान नगर आयुक्त राकेश कुमार गुप्ता सहित अन्य पदाधिकारी भी मौजूद थे. तालाब की सफाई के बावत जिलाधिकारी ने नगर आयुक्त को कई जरूरी निर्देश दिया. तालाब में लगे दो एरिएटर मशीन के कार्य को देख डीएम ने इसकी संख्या बढ़ाने के लिए कहा. तालाब की निगहबानी कर गंदगी बहाने व फेंकने वालों पर नजर रखने के साथ पानी का आक्सीजन लेवल ठीक करने की दिशा में निगम को अभी और काम करना है. हालांकि तालाब के सतह पर तैरते गाद को बहुत हद तक निगम ने हटा दिया है, लेकिन अभी भी गाद बरकरार है. इस दौरान नगर आयुक्त ने बताया कि हराही तालाब पर सीएम का आगमन संभावित है. पूर्व से हराही की सफाई कराई जा रही है. मजदूरों की संख्या बढ़ाकर 10 दिनों के लिए विशेष सफाई अभियान चलाया जाएगा.
लगेगा सीसीटीवी व मोटर बोट
हराही तालाब में गंदगी बहाने व फेंकने वालों पर नजर रखने के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाने का आदेश नगर आयुक्त ने दिया है. ठहरे हुए पानी की सतह को तोड़ऩे के लिए पैडल व मोटर बोट फिलहाल चलवाया जायेगा. करीब दर्जन भर और पंपिंग सेट लगाये जायेंगे. सफाई के लिए 20 अतिरिक्त मजदूरों की ड्यूटी लगाने के लिए कहा गया है. टेंट, बैनर-पोस्टर भी लगाये जायेंगे. शनिवार से शास्त्री चौक के निकट से हटाकर सुपर सकर मशीन को हराही तालाब में बहुद्देश्यीय भवन के निकट जमा गंदगी निकालने के लिए लगा दिया गया है. पूर्व में फाउंटेन के लिए लगे चार मोटरों में एक को ठीक करा शनिवार को चालू कर दिया गया. शेष को दुरूस्त करा चालू किया जायेगा. इस दौरान सहायक लोक स्वच्छता एवं अपशिष्ट पदाधिकारी नीखिल चौरसिया, शांति रमण, एइ सउद आलम, जेइ जितेंद्र कुमार, जोन प्रभारी गौतम राम, राकेश कुमारी, रात्रि प्रभारी कुलदीप कुमार, पार्षद नवीन सिन्हा, राजीव कुमार, मुकेश महासेठ आदि उपस्थित थे.स्थायी निदान के लिए बनेगा प्रोजेक्ट
तालाब के पानी को निर्मल रखने के लिए स्थायी निदान के तहत हरिबोल तालाब की तर्ज पर प्रोजेक्ट बनाकर अमल किया जायेगा. इसमें कोलकाता के सुलभ इंटरनेशनल की मदद ली जाएगी. बता दें कि हरिबोल तालाब में अगल-बगल के घरों से आने वाले पानी को डायवर्ट किया गया. वर्ष 2017-18 में सुलभ इंटरनेशनल के सहयोग से तालाब की स्थिति काे सुधारा गया था. इसके लिए बजावते निगम से एनओसी ली गई. हराही के जल को स्वच्छ करने के अंचल से एनओसी नहीं मिल पाने की वजह से काम नहीं हो सका था.हराही को दिग्घी से जोड़ने वाले नाला की सफाई जारी
हराही को दिग्घी तालाब से जोड़ने वाले नाले की सफाई चल ही रही है. हराही तालाब से पेपर वाली गली जाने वाले कलवर्ट से शास्त्री चौक तक मुख्य सड़क में नाले की गहराई तक सफाई कर ली गयी है. मुख्य सड़क के कल्वर्ट को साफ करने के लिए मुहाने पर आ रही बाधा को दूर करने का काम भी शुरू कर दिया गया है. नाला में घरों से आ रहे पानी को निकालने के अलग से 10 एचपी का एक पंप सेट लगाया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है