रंगोली , मेहंदी व चार्ट पेपर पर हस्त चिह्न बनाकर मतदान के लिए किया प्रेरित
जिला प्रशासन की ओर से शत-प्रतिशत मतदान सुनिश्चित कराने के लिए अनेक प्रयास किये जा रहे हैं.
जाले. जिला प्रशासन की ओर से शत-प्रतिशत मतदान सुनिश्चित कराने के लिए अनेक प्रयास किये जा रहे हैं. इसी क्रम में शनिवार को काजी अहमद इंटर कॉलेज जाले में अमृत जीविका महिला संकुल स्तरीय संघ की दीदियों के साथ संवाद कार्यक्रम व संकल्प सभा का आयोजन हुआ. इन क्षेत्रों में पिछले लोकसभा चुनाव में मात्र 52.3 प्रतिशत ही मतदान हुआ था. कार्यक्रम में रेवढा, सहसपुर, जोगियारा, जाले पूर्वी, जाले उत्तरी आदि पंचायतों के तहत कम मतदान वाले बूथों के स्वंय सहायता समूह से जुड़ी लगभग तीन सौ जीविका दीदियां शामिल हुईं. मौके पर जारी अपील पत्र बांटा गया और पढ़कर भी सुनाया गया. जीविका दीदियों ने रंगोली बनाकर, मेहंदी लगवाकर व चार्ट पेपर पर हस्त चिह्न बनाकर वोटराें को मतदान के लिए प्रेरित किया. वहीं, मानाव संसाधन प्रबंधक ब्रजेश कुमार ने 20 मई को लोकसभा चुनाव में परिवार के अन्य मतदाताओं के साथ स्वयं भी मतदान करने व दूसरों को प्रेरित करने की अपील की. उन्होंने कहा कि लोकतांत्रिक व्यवस्था को बनाए रखने के लिए मतदान आवश्यक है. हमलोग मतदान के माध्यम से ही पांच वर्षों के लिए अपने जनप्रतिनिधि का चयन करते हैं. यहां लोकसभा चुनाव 20 मई को होना है. इस महापर्व में आपकी व परिवार के सभी मतदाताओं की भागीदारी आवश्यक है. वहीं, बीपीएम देवदत्त ने मतदान प्रतिशत बढ़ाने में बढ़-चढ़कर भागीदारी निभाने एवं 20 मई को सब काम छोड़कर सबसे पहले मतदान कर लोकतंत्र को मजबूत करने की अपील की. कहा कि लोकतंत्र में मतदान का महत्व बहुत ही अधिक है. लोकतांत्रिक व्यवस्था को बनाए रखने के लिए मतदान आवश्यक है. उपनिदेशक जनसंपर्क सत्येंद्र प्रसाद ने कहा कि दरभंगा मतदान केंद्र एप का निर्माण डीएम के मार्गदर्शन में किया गया है. निर्वाचन से संबंधित सभी प्रकार की जानकारी इस एप में दिया गया है. कोई भी नागरिक कहीं से भी इस एप को लोड कर निर्वाचन से संबंधित सभी प्रकार की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. इस एप में सभी अधिकारियों का मोबाइल नंबर, अक्षांश, देशांतर, बूथ तक पहुंचने का सुगम रास्ता, आधारभूत सुविधा आदि दी गयी है. लाखों व्यक्ति इस प के माध्यम से सारी जानकारी प्राप्त कर चुके हैं. उन्होंने जीविका दीदियों से भी एप लोड कर निर्वाचन से संबंधित सभी प्रकार की जानकारी प्राप्त करने को कहा. कहा कि मोबाइल एप्लीकेशन में चुनाव से जुड़ी सभी प्रकार की छोटी-बड़ी न सिर्फ जानकारी उपलब्ध है, बल्कि चुनाव कार्य में लगे अधिकारी के नाम व माेबाइल नंबर भी दिया. मौके पर क्षेत्रीय समन्वयक मुकेश कुमार व सोफिया हुसैन, सामुदायिक समन्वयक कैलाश झा, प्रेम लाल कुमार, मेघा कुमारी सहित अनेक कैडर व स्वीप दूत मौजूद थीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है