Darbhanga News : शास्त्री चौक-महावीर मंदिर मार्ग से हटाये गये दो दर्जन से अधिक अतिक्रमणकारी
Darbhanga News : दो दर्जन से अधिक स्थायी व अस्थायी अतिक्रमणकारियों के खिलाफ गुरुवार को नगर निगम प्रशासन ने कार्रवाई की.
Darbhanga News : दो दर्जन से अधिक स्थायी व अस्थायी अतिक्रमणकारियों के खिलाफ गुरुवार को नगर निगम प्रशासन ने कार्रवाई की. शास्त्री चौक से लेकर महावीर मंदिर तक अतिक्रमणमुक्त अभियान चलाया. हालांकि अभियान के दौरान कुछ अतिक्रमणकारियों ने धावादल का विरोध भी किया. इस पर कोतवाली थाना की पुलिस को बुलाना पड़ा. इसके बाद सख्ती से जुर्माना वसूली करने के साथ अतिक्रमण हटा स्थल को जोन प्रभारी गौतम राम ने मुक्त कराया.
सड़क के दोनों ओर फुटपाथ व नाला पर स्थाई व अस्थायी निर्माण को जेसीबी से ध्वस्त कर दिया गया. एक ट्रैक्टर सामान जब्त करने के साथ पांच दुकानदारों से तीन हजार रुपये दंड वसूल किये गये. बता दें कि कई दुकानदारों ने नाला व फुटपाथ पर पक्का निर्माण कर टाइल्स तक लगा रखा था. नाले को ढक दिया था. इसे भी जेसीबी से उखाड़कर हटा दिया गया.
Darbhanga News : लोक शिकायत निवारण के निर्देश के आलोक में कार्रवाई की गई
बांस-बल्ला और पॉलीथिन की अस्थायी दुकानों, बर्तन दुकानदारों द्वारा अवैध कब्जा, फलों का ठेला, कटघरा, पान, चाय, नाश्ता आदि के ठेलों के अलावा अन्य दुकानदारों द्वारा किए गए अतिक्रमण को धावादल ने हटा दिया. पांच व्यक्तियों से जुर्माना भी वसूल किया गया. गौरतलब है कि इस मार्ग पर अतिक्रमणकारियों ने इस कदर पांव फैला रखा था कि महावीर मंदिर के निकट नित्य हमेशा जाम का नजारा देखने को मिलता था.
नाला अतिक्रमित रहने से उड़ाही नहीं होने के कारण पानी की निकासी में भी परेशानी होती थी. बता दें कि लोक शिकायत निवारण के निर्देश के आलोक में कार्रवाई की गई है. अनिल झा, मो. बिलाल, मो. फैजल, मो. दिलशाद, भोला यादव, संजय बाड़ी, संजीत मिश्र, जमादार महेंद्र पासवान, प्रशांत कुमार, सुनील मंडल सहित होमगार्ड के जवान इस अभियान में शामिल थे.
Also Read : Darbhanga News : शहरी क्षेत्र से होकर बसों के परिचालन पर लगी रोक