दरभंगा. हत्या के एक मामले में अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश दशम आदि देव की अदालत ने आरोपित सिंहवाड़ा थाना क्षेत्र के भवानीपुर निवासी संजय यादव को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है. अदालत ने दोषी को दस हजार रुपये का अर्थदंड भी लगाया है. अर्थदंड की राशि मृतक के पुत्र अनित कुमार यादव को देने का आदेश दिया गया है. अर्थदंड की राशि नहीं देने पर दोषी को एक माह अतिरिक्त कारावास की सजा भुगतनी होगी. सभी सजा साथ-साथ चलेगी. मामले में अभियोजन की ओर से काम कर रहे अपर लोक अभियोजक दिलीप कुमार साह ने बताया कि 3 मई 2022 की रात आठ बजे की घटना है. भवानीपुर निवासी सूचक अनित कुमार के पिता जगदीश यादव गांव के मनोज यादव के आंटा मिल से आंटा लेकर आ रहे थे. वह संजय यादव के घर के निकट पहुंचे. संजय यादव लकड़ी का मुंगरी लेकर जगदीश यादव के सिर पर मारा, जिससे जगदीश का सिर फट गया. इलाज के क्रम में चार मई 2022 को जगदीश यादव की मृत्यु हो गई. इस संबंध में सिंहवाड़ा थाना में पांच मई 2022 को प्राथमिकी दर्ज की गयी. अभिलेख पर उपलब्ध साक्ष्य एवं पक्षकारों की बहस सुनने के पश्चात अदालत ने दोषी को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है. दोषी संजय यादव पांच मई 2022 से ही न्यायिक हिरासत में है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है