20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गला दबाकर युवक की हत्या मामले में आरोपित गिरफ्तार

तिलकेश्वर थानाध्यक्ष के नेतृत्व में पुलिस ने ताबड़तोड़ छापेमारी कर दीपो सदा को गिरफ्तार कर लिया है.

कुशेश्वरस्थान पूर्वी. दरभंगा, सहरसा व खगड़िया जिला के सीमावर्ती क्षेत्र स्थित कुशेश्वरस्थान पूर्वी प्रखंड के उजुआ-सिमरटोका पंचायत के बुढ़िया सुकराती गांव में रविवार को दिन-दहाड़े एक युवक की गला दबाकर हत्या कर दिए जाने के बाद एक बार फिर इस गांव में दहशत का माहौल कायम हो गया है. गांव के प्राथमिक विद्यालय पर में ढाई माह पूर्व प्रशासन द्वारा पुलिस पिकेट की स्थापना के बाद ग्रामीणों में एक उम्मीद की किरण फूटी थी कि अब अपराधियों के आतंक से उन्हें सुरक्षा मिलेगी, लेकिन 27 जुलाई को दिन-दहाड़े एक युवक की गला दबाकर हत्या कर दी गयी. इस मामले को लेकर तिलकेश्वर थाना में मृतक के पिता नन्दे सदा के फर्द बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. इसमें उसी गांव के दीपो सदा सहित चार लोगों को नामजद किया गया है. तिलकेश्वर थानाध्यक्ष के नेतृत्व में पुलिस ने ताबड़तोड़ छापेमारी कर दीपो सदा को गिरफ्तार कर लिया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि जल्द ही अन्य नामजद आरोपितों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा. इधर पोस्टमार्टम के बाद सोमवार की दोपहर बाद महावत सदा का शव गांव पहुंचने पर परिजनों में कोहराम मच गया. शाम में गांव के श्मशान में नम आंखों से शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें