Loading election data...

महिला की हत्या मामले में प्राथमिकी, पांच लोग नामजद

कंसी निवासी दीपो देवी की मौत दुर्घटना में नहीं हुई, बल्कि उसकी हत्या की गयी थी.

By Prabhat Khabar News Desk | August 6, 2024 10:51 PM

सिंहवाड़ा. कंसी निवासी दीपो देवी की मौत दुर्घटना में नहीं हुई, बल्कि उसकी हत्या की गयी थी. मामले में सिमरी थाना में पांच लोगों के खिलाफ एफआइआर दर्ज की गयी है. दरभंगा मुजफ्फरपुर फोरलेन पर शोभन पुल के निकट सड़क किनारे महिला की लाश मिली थी. मृतका के पति बसंत चौपाल ने सिमरी थाना में एफआइआर दर्ज करायी है. इसमें गांव के ही मनोरी महतो व उसके पुत्र विकास महतो, बबलू महतो, धीरज महतो व टेंपो चालक शोभन निवासी श्रवण महतो को नामजद किया है. महिला से 70 हजार रुपये एवं आभूषण लूटपाट के भी आरोप लगाया है.चार अगस्त को कंसी निवासी दीपो देवी का शव बरामद हुआ था. एफआइआर में कहा है कि चार अगस्त को गांव के विकास महतो, धीरज महतो, बबलू महतो उनकी पत्नी दीपो देवी को घर से बुलाकर ले गया. कहा कि अस्पताल में इलाजरत पिता मनोरी महतो का नाम आप के सामने कटेगा. पत्नी को कहा कि आपके बेटे की बाइक से उसके पिता को ठोकर लगी थी. पत्नी की हत्या के बाद शोभन से टेंपो चालक श्रवण महतो शव कंसी लाकर पहुंचा दिया. दीपो देवी के गले से मंगलसूत्र, दोनों कान का सोने का फूल, चांदी का पायल, मोबाइल व 70 हजार रुपये गायब था. सिमरी थानाध्यक्ष वीरेंद्र चौधरी ने बताया है कि हत्या व लूटपाट की एफआइआर दर्ज की गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version