जीतन सहनी हत्याकांड का खुलासा, एक आरोपित गिरफ्तार

घनश्यामपुर थाना अंतर्गत जिरात गांव में मुकेश सहनी के पिता जीतन सहनी की हत्या मामले का पुलिस ने उद्भेदन कर लिया.

By Prabhat Khabar News Desk | July 17, 2024 11:03 PM

दरभंगा. घनश्यामपुर थाना अंतर्गत जिरात गांव में मुकेश सहनी के पिता जीतन सहनी की हत्या मामले का पुलिस ने उद्भेदन कर लिया. इस मामले में एक अभियुक्त काजिम अंसारी, उम्र 40 की गिरफ्तारी की गयी है, जिसने घटना के संबंध में अपनी संलिप्तता स्वीकार करते हुए विस्तार से घटना के संबंध में बताया है. घटना का कारण अभियुक्त द्वारा मृतक से ब्याज पर लोन लिया गया था, जिसके नहीं चुका पाने के कारण गिरवी रखी ज़मीन न छुड़ा पाना था. काजिम अंसारी ने जीतन सहनी से तीन किश्तों में डेढ़ लाख का लोन चार प्रतिशत मासिक ब्याज दर पर अपनी ज़मीन गिरवी रख कर लिया था, जिसे चुकाने में समर्थ नहीं हो पा रहे थे. घटना की रात्रि में लगभग डेढ़ बजे काजिम और उसके साथियों ने घर के पीछे के दरवाजे से प्रवेश किया. दरवाजे में अंदर का लॉक नहीं था. प्रवेश करने के बाद अभियुक्तों ने जीन सहनी को जगाकर डरा धमका कर अपनी जमीन और लोन के कागज़ात मांगे. परंतु जीतन नाराज हो गये. इस पर काजिम ने गुस्से में आकर जीतन सहनी पर ताबड़तोड़ चाकू से वार करना शुरू कर दिया. बाकी लोगों ने जीतन के हाथ पैर पकड़ कर रखे. हत्या करने के बाद अभियुक्तों ने कागज़ात वाली अलमारी की चाबी ढूंढने की कोशिश की, ताकि अपने कागज़ात वापस ले जा सकें. परंतु चाबी नहीं मिली. इस पर अभियुक्तों ने निर्णय लिया कि अलमारी को बंद अवस्था में पानी मे फेंक दें, ताकि सभी काग़ज़ गलकर नष्ट हो जाये. सभी लोग ने मिलकर लकड़ी की अलमारी को घर के पीछे स्थित छोटे से तालाब में फेंक दिया और वहां से फरार हो गये. काजिम अंसारी ने इस घटना में संलिप्त अपने जिन साथियों के नाम बताए हैं उनके विषय में जांच की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version