दरभंगा. शहर अवस्थित हजारीनाथ मंदिर के श्रावणी मेला को राजकीय दर्जा मिलेगा. यह जानकारी विज्ञप्ति के माध्यम से देते हुए नगर विधायक संजय सरावगी ने कहा कि मेले के दौरान कांवरियों की सुविधाओं का राज्य सरकार विशेष ध्यान रखेगी. बड़ा बाजार स्थित यह मंदिर श्रद्धालुओं की आस्था का केंद्र है. श्रावणी मेला में दूर-दूर से भक्त जलाभिषेक के लिए आते हैं. विधायक ने कहा कि पिछले दिनों प्रदेश सरकार के भूमि सुधार एवं राजस्व मंत्री दिलीप जायसवाल को इस बाबत पत्राचार कर लिखा था. इसपर मंत्री ने विभाग के संयुक्त सचिव को जिलाधिकारी से अधियाचना लेकर इसे राजकीय सूची में शामिल करने का आदेश दिया. यहां श्रावणी मेले के लिए राज्य सरकार राशि का आवंटन करेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है