19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बस व टेंपो मेंआमने-सामने की टक्कर,चार जख्मी

सुपौल-बेनीपुर मुख्य सड़क पर विष्णुपुर मोड़ के समीप बस-टेंपो में आमने-सामने की टक्कर हो गयी

बिरौल. सुपौल-बेनीपुर मुख्य सड़क पर विष्णुपुर मोड़ के समीप बस-टेंपो में आमने-सामने की टक्कर हो गयी. इस घटना में टेंपो पर सवार चार यात्री गंभीर रुप से जख्मी हो गये. सभी जख्मियों को सीएचसी में भर्ती कराया गया, जहां स्थिति गम्भीर देख चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद सभी को डीएमसीएच रेफर कर दिया. बताया जाता है कि दरभंगा से तेज रफ्तार में आ रही बस व सुपौल से बेनीपुर की ओर जा रही टेंपो में विष्णुपुर मोड़ के समीप आमने-सामने की टक्कर हो गयी. बस चालक टेंपो को घिसटते हुए कुछ दूर तक ले गया. इसके बाद बस को लेकर फरार हो गया. इसमें टेंपो पर सवार चार यात्री घनश्यामपुर थाना क्षेत्र के छेदी ठाकुर की 44 वर्षीय पत्नी बेबी देवी, अलीनगर थाना क्षेत्र के लगमा निवासी भगत राम की 30 वर्षीय पत्नी रेखा देवी, कुशेश्वरस्थान थाना क्षेत्र के बस्ती बलहा निवासी बिंदे राम की 50 वर्षीय पत्नी रामपरी देवी व बिरौल थाना क्षेत्र के भवानीपुर निवासी 55 वर्षीय राम विलास साहु बुरी तरह जख्मी हो गये. यात्रियों में चीख-पुकार मच गयी. आवाज सुनकर अगल-बगल के स्थानीय दुकानदार दौड़े. टेंपो में फंसे यात्रियों को बाहर निकाला. बुरी तरह से जख्मी चारों को सीएचसी भेज दिया, जहां सभी की स्थिति गम्भीर देख चिकित्सक अमरेश साहु ने प्राथमिक उपचार कर डीएमसीएच रेफर कर दिया. इस संबंध में घनश्यामपुर थानाध्यक्ष अजित कुमार ने घटना की पुष्टि करते हुए बस को बिरौल थाना द्वारा जब्त कर लेने व आगे की कार्रवाई किये जाने की बात कही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें