Darbhanga News: दरभंगा. डीएमसीएच के चिकित्सकों की सुरक्षा को लेकर एक बार फिर स्वास्थ्य विभाग ने अस्पताल से जानकारी मांगी है. भेजे पत्र में कहा गया है कि विभागीय निर्देश के तहत डॉक्टरों की सुरक्षा को लेकर उठाये गये कदमों की जानकारी मांगी गयी है. बाकी कार्य जल्द पूरा करने को कहा गया है. मामले को लेकर पहले भी विभाग ने लेटर जारी किया था. इसे लेकर तब अस्पताल प्रशासन ने परिसर में लाइट की व्यवस्था, सुरक्षा गार्ड की तैनाती, सीसीटीवी कैमरा, पुलिस की गश्ती आदि की जानकारी दी थी. विभाग ने फिर से जानकारी मांगी है. विदित हो कि मेन ओपीडी में रोजाना 2000 से अधिक मरीज इलाज के लिए पहुंचते हैं. आपातकालीन विभाग में तीनों शिफ्टों में 150 से अधिक मरीज निबंधन कराते हैं.
सुरक्षा को लेकर अभी तक कार्य पूरा नहीं
जानकारी के अनुसार डीएमसीएच परिसर में लाइट लगाने का काम पूरा नहीं हुआ है. खासकर मेन रोड पर लाइट की मुकम्मल व्यवस्था नहीं हुई है. सड़क पर पहले से लगी अधिकांश लाइट खराब है. इसको दुरूस्त करने के लिये नगर निगम को लेटर लिखने की बात कही गयी है. इसके अलावा आपातकालीन चौराहे पर हाइ रिजोल्यूशन कैमरा लगाने को लेकर जिला प्रशासन को सूचित किया गया था, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं होने की बात बतायी गयी है. इसके अलावा अस्पताल परिसर में चिह्नित जगहों पर सीसीटीवी कैमरा लगाने को लेकर संवेदक से कहा जायेगा. पुलिस गश्त को लेकर पुलिस प्रशासन से संपर्क करने की बात कही गयी है.
अस्पताल परिसर में सुरक्षा दीवार नहीं होना परेशानी का सबब
डीएमसीएच परिसर करीब 227 एकड़ में फैला है. परिसर में अनाधिकृत प्रवेश रोकने के लिए सुरक्षा दीवार नहीं है. इस स्थिति में चिकित्सकों की सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम संदिग्ध रहता है. जानकारी के अनुसार इसे लेकर विभाग को अस्पताल प्रशासन लेटर लिखेगा.कहती हैं अधीक्षक
अधीक्षक डॉ अलका झा ने बताया किचिकित्सकों की सुरक्षा को लेकर स्वास्थ्य विभाग की ओर से लेटर आया है. विभागीय निर्देश के अनुपालन के मद्देनजर कई कदम उठाये गये हैं. बाकी कार्य भी जल्द पूरा कर लिया जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है