Darbhanga News : लालबाग पोस्ट ऑफिस के निकट एक अवैध अल्ट्रासाउंड सेंटर को स्वास्थ्य विभाग ने किया सील

लालबाग पोस्ट ऑफिस के पीछे अवैध रूप से संचालित एक अल्ट्रासाउंड सेंटर को स्वास्थ्य विभाग की ओर से सील कर दिया गया है. सीएस डॉ अरुण कुमार की ओर से गठित धावा दल ने यह कार्रवाई की है. दल का नेतृत्व एनसीडीओ डॉ सत्येंद्र कुमार कर रहे थे.

By Prabhat Khabar News Desk | September 25, 2024 11:22 PM

दरभंगा.

लालबाग पोस्ट ऑफिस के पीछे अवैध रूप से संचालित एक अल्ट्रासाउंड सेंटर को स्वास्थ्य विभाग की ओर से सील कर दिया गया है. सीएस डॉ अरुण कुमार की ओर से गठित धावा दल ने यह कार्रवाई की है. दल का नेतृत्व एनसीडीओ डॉ सत्येंद्र कुमार कर रहे थे. जानकारी के अनुसार एक चिकित्सक के निजी नर्सिंग होम में अवैध तरीके से जांच केंद्र चलाया जा रहा था. आम लोगों ने इसे लेकर सीएस कार्यालय को सूचित किया था. इसके मद्देनजर टीम ने बुधवार को सेंटर का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण में पाया गया कि सेंटर के निबंधन का डेट पूरा हो गया था, बावजूद कार्य चल रहा था. वहीं जांच केंद्र में सोनालॉजिस्ट के रूप में कार्यरत डॉ विनोद कुमार पिछले कुछ माह से दूसरे जिले में निजी सेंटर संचालित कर रहे हैं. सीएस डॉ अरुण कुमार ने बताया कि मरीजों के हित में जिले में अवैध रूप से संचालित जांच सेंटर व निजी क्लीनिक पर कार्रवाई को लेकर धावा दल गठित की गयी है. नियमित रूप से धावा दल की ओर से औचक निरीक्षण करने का निर्देश दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version