Darbhanga News: सदर अस्पताल भवन में स्वास्थ्य मंत्री ने किया कैंसर हॉस्पिटल का उद्घाटन

Darbhanga News:स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने गुरुवार को गंगवाड़ा स्थित सदर अस्पताल भवन में कैंसर हॉस्पिटल का उद्घाटन किया.

By Prabhat Khabar News Desk | January 23, 2025 10:44 PM

Darbhanga News: दरभंगा. स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने गुरुवार को गंगवाड़ा स्थित सदर अस्पताल भवन में कैंसर हॉस्पिटल का उद्घाटन किया. मंत्री ने बिल्डिंग में पूजा- अर्चना की. अस्पताल का निरीक्षण किया. मौके पर लोगों को संबोधित करते हुये मंत्री ने कहा कि 70 करोड़ की लागत से कैंसर अस्पताल की शुरुआत की जा रही है. इस योजना को, जब सत्ता में राजद शामिल था, रद्द कर दिया गया था. आज धरातल पर काम को मूर्त रूप मिलने पर हर्ष हो रहा है. कहा कि सरकार लोगों के बेहतर स्वास्थ्य के लिए प्रतिबद्ध है. इस क्षेत्र में कैंसर के अस्पताल की सख्त जरूरत थी. इसे लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से बातचीत की. मुख्यमंत्री ने अस्पताल खोलने के लिए यथासंभव मदद की. इसका लाभ दरभंगा सहित आसपास के जिलावासियों को मिलेगा. कहा कि पूरे प्रदेश में कैंसर रोगियों की पहचान के लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से स्क्रीनिंग की जा रही है. इससे समय रहते मरीजों की पहचान कर उचित इलाज हो सकेगा. मंत्री ने कहा कि तीन माह में पांच स्वास्थ्य योजनाओं का शिलान्यास किया गया है.

एम्स की जमीन पर बाउंड्री व डिमार्केशन की प्रक्रिया शुरू

मंत्री ने कहा कि दरभंगा एम्स की जमीन पर बाउंड्री व डिमार्केशन कार्य की प्रक्रिया चल रही है. स्वाइल टेस्टिंग का काम पूरा हो चुका है. मंत्री ने कहा कि डीएमसीएच में अतिरिक्त 2500 बेड बढ़ाने के लिए टेंडर की प्रकिया चल रही है.

मिथिला क्षेत्र के लिए वरदान होगा कैंसर अस्पताल

सांसद गोपाल जी ठाकुर ने कहा कि मिथिला क्षेत्र में कैंसर रोगियों की दिन प्रति दिन बढ़ रही संख्या चिंताजनक है. इसी चिंता के समाधान के लिए बिहार सरकार की पहल और केंद्र सरकार के सहयोग से गंगवारा में 200 बेड का होमी भाभा कैंसर अस्पताल का निर्माण किया गया है. यह अस्पताल दरभंगा सहित पूरे मिथिला क्षेत्र के लिए वरदान साबित होगा.

कैंसर से बचाव के लिए बालिकाओं का टीकाकरण शुरू

उद्घाटन के मौके पर एचपीवी (ह्यूमन पेपिलोमा वायरस) टीकाकरण का काम शुरू किया गया. इसके तहत नौ से 14 साल तक की बालिकाओं को गर्भाशय के कैंसर से बचाव के लिये टीकाकरण किया जायेगा. टीकाकरण की व्यवस्था डीएमसीएच में भी की गयी है. मौके पर मंत्री हरि सहनी, विधायक संजय सरावगी, अजय चौधरी, रामचंद्र पासवान, मुरारी मोहन झा ने भी विचार रखा. संचालन टाटा मेमोरियल के डॉ रविकांत सिंह ने किया. मौके पर भाजपा के नवनिर्वाचित जिलाध्यक्ष आदित्य नारायण चौधरी मन्ना समेत राजग के कई कार्यकर्ता, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी व कर्मी आदि मौजूद थे.

अस्पताल में मिलेगी ये चिकित्सा सुविधाएं

केंसर अस्पताल में मरीजों के स्क्रीनिंग की सुविधा होगी. कैंसर से पीड़ित मरीजों को कीमोथेरेपी दी जायेगी. ओपीडी का संचालन होगा. कुछ दिनों के बाद ऑपरेशन की सुविधा भी मुहैया करायी जायेगी. इसे लेकर संस्थान की ओर मशीनों का टेस्टिंग किया जा रहा है. प्रतिदिन नौ से 14 साल की बच्चियों को बच्चेदानी के कैंसर से बचाव के लिए टीका दिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version