Darbhanga News: कैंसर अस्पताल का स्वास्थ्य मंत्री 23 जनवरी को करेंगे उद्घाटन
Darbhanga News:स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय 23 जनवरी को गंगवारा स्थित कैंसर अस्पताल का उद्घाटन करेंगे.
Darbhanga News: दरभंगा. स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय 23 जनवरी को गंगवारा स्थित कैंसर अस्पताल का उद्घाटन करेंगे. उद्घाटन समारोह दोपहर 12.15 बजे शुरू होगा. इसके पूर्व टाटा मेमोरियल के अधिकारियों ने शनिवार को अस्पताल का निरीक्षण किया. उद्घाटन के मद्देनजर साफ- सफाई व अन्य सुविधा को लेकर कर्मियों को निर्देश दिया.
50 करोड़ की लागत से बनाया गया है 200 बेड का अस्पताल
विदित हो कि 50 करोड़ की लागत से 200 बेड का अस्पताल बनाया गया है. चिकित्सा शुरू होने से कैंसर के मरीजों को लाभ मिलेगा. यह अस्पताल टाटा मेमोरियल हॉस्पिटल का ब्रांच होगा. इसमें प्रमुख रूप से मुंह के कैंसर के मरीजों का इलाज किया जायेगा. टाटा मेमोरियल हॉस्पिटल की प्रसिद्धि कैंसर के इलाज के क्षेत्र में विश्वभर में है. अस्पताल शुरू होने से दरभंगा सहित आसपास के जिले के मरीजों को कैंसर जैसी गंभीर बीमारी के इलाज के लिए बड़े शहरों का रुख नहीं करना पड़ेगा. उन्हें स्थानीय स्तर पर ही बेहतर चिकित्सा सेवा मुहैया करायी जा सकेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है