Darbhanga New : शिक्षा भवन में दिनभर प्रश्न पत्रों का बंडल ढूढने को लेकर परेशान रहे एचएम
Darbhanga New :इंटर के सभी संकाय के प्रथम वर्ष का परीक्षा जिले के 378 उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में 17 मार्च से होगी.

Darbhanga New : दरभंगा. इंटर के सभी संकाय के प्रथम वर्ष का परीक्षा जिले के 378 उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में 17 मार्च से होगी. 25 मार्च तक दो पाली में आयोजित परीक्षा में 36710 परीक्षार्थी शामिल होंगे. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने करमगंज स्थित डीइओ कार्यालय को प्रश्न पत्र का बंडल उपलब्ध करा दिया है. डीइओ कार्यालय ने वितरण का बिना कोई सिस्टम तैयार किये ही सभी एचएम को क्वेश्चन पत्र लेने के लिए गुरुवार को बुला लिया. एचएम कुव्यवस्था के कारण पूरे दिन परेशान रहे. एचएम का कहना था कि शुक्रवार एवं शनिवार को होली तथा फिर रविवार की छुट्टी है. सोमवार से दो पाली में परीक्षा आयोजित है. प्रश्न पत्र का बंडल जहां-तहां फेंके रहने से कोडबार एवं संकाय बार प्रश्न पत्र का बंडल नहीं मिल रहा. अधिकृत पदाधिकारी खामोश हैं. कहा कि प्रश्न पत्र का बंडल सुबह से ही ढूंढने में परेशान हैं. भाड़ा पर लायी गयी गाड़ी का भुगतान पूरे दिन का करना पड़ेगा. होली को लेकर घर की भी तैयारी करनी है. परीक्षा संभाग के उच्च वर्गीय लिपिक शिवलोचन झा ने कहा कि कोडबार सभी संकाय से संबंधित प्रश्न पत्र समिति द्वारा स्टीकर साट कर उपलब्ध कराया गया है. उपलब्ध कराए गए बंडल अव्यवस्थित हैं. इस वजह से एचएम परेशान हैं. माध्यमिक शिक्षक संघ के सचिव श्रवण नारायण चौधरी ने कहा कि प्रश्न पत्र वितरण में घोर अव्यवस्था है. विभाग की इच्छा शक्ति कमजोर है. इस वजह से प्रश्न पत्र प्राप्त करने वाले एचएम परेशान हैं. डीपीओ माध्यमिक शिक्षा संभाग डॉ जमाल मुस्तफा ने बताया कि समिति से भेजी गयी गाड़ी की जानकारी माध्यमिक संकाय के अधिकृत कर्मी द्वारा नहीं दिए जाने की वजह से अफरा तफरी की स्थिति उत्पन्न हुई है. अगर पूर्व जानकारी होती तो सिस्टमैटिक ढंग से प्रश्न पत्र के बंडल का वितरण कराया जाता. डीइओकेएन सदा ने बताया कि प्रश्न पत्र बंडल के वितरण में कुव्यवस्था की जानकारी नहीं है. संबंधित संभाग के डीपीओ ही बता सकते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है