Darbhanga News : अपार आइडी जरनेट करने में बेहतर उपलब्धि आठ एचएम सम्मानित

किरतपुर प्रखंड क्षेत्र में अपार आइडी जनरेट करने में बेहतर उपलब्धि वाले आठ विद्यालय प्रधान को बुधवार को सम्मानित किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | January 22, 2025 11:02 PM

घनश्यामपुर. किरतपुर प्रखंड क्षेत्र में अपार आइडी जनरेट करने में बेहतर उपलब्धि वाले आठ विद्यालय प्रधान को बुधवार को सम्मानित किया गया. बीआरसी में बीइओ रामभरोस चौधरी ने विद्यालय प्रधान को प्रशस्ति पत्र दिया. इसमें प्रावि लक्ष्मीपुर ककोरबा के एचएम राजीव कुमार, मवि तरवारा के अनिल कुमार, न्यू प्रावि चकला की शिप्रा भारती, प्रावि मुसहरिया के विमलेश खां, उत्क्रमित मध्य सह उवि के कृष्ण मोहन यादव, न्यू प्रावि भगत टोल सिरनियां के राजीव कुमार तथा मध्य सह उत्क्रमित उवि जमालपुर के एचएम इजहार अहमद खान शामिल थे. मौके पर बीपीएम रूपेश कुमार सिंह, बीआरपी संजीत चौपाल, सुमन कुमार, जयराम झा, डाटा ऑपरेटर दिनबंधु कुमार आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version