प्रदेश के बाहर के शिक्षकों के संबंध में जानकारी नहीं दे रहे 1312 एचएम
जिले में बीपीएससी से बहाल प्रदेश के बाहर के शिक्षकों के संबंध में शिक्षा विभाग की ओर से मांगी गयी जानकारी देने में 1312 स्कूलों के एचएम दिलचस्पी नहीं ले रहे हैं
दरभंगा.
जिले में बीपीएससी से बहाल प्रदेश के बाहर के शिक्षकों के संबंध में शिक्षा विभाग की ओर से मांगी गयी जानकारी देने में 1312 स्कूलों के एचएम दिलचस्पी नहीं ले रहे हैं. इन शिक्षकों की पात्रता सूची संबंधित स्कूल प्रधान से लगातार डीइओ मांग रहे हैं. विभिन्न माध्यमों से एचएम को स्मारित भी किया जा रहा है. शिक्षकों की सूची एमएल एकेडमी परिसर स्थित नियुक्ति कोषांग को उपलब्ध कराया जाना है. डीइओ ने एक बार फिर पत्र जारी कर ऐसे शिक्षकों की पात्रता सूची सर्वोच्च प्राथमिकता के साथ जमा करने को कहा है. अन्यथा की स्थिति में प्रतिकूल स्थिति के लिए संबंधित बीइओ के साथ संबंधित विद्यालय प्रधान को व्यक्तिगत रूप से जवाबदेह माना जायेगा. बता दें कि जिले में सभी कोटि के 2552 विद्यालय संचालित है. अब तक 1240 विद्यालय प्रधान द्वारा नियुक्ति कोषांग को पात्रता संबंधित शिक्षकों की सूची उपलब्ध कराई गई है. उच्च न्यायालय के निर्देश पर माध्यमिक शिक्षा निदेशक बारंबार ऐसे शिक्षकों की पात्रता सूची डीइओ से मांग रहा है. अधिकांश स्कूल प्रधान द्वारा पात्रता सूची उपलब्ध नहीं कराए जाने की वजह से डीइओ को विभागीय फटकार सुननी पड़ रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है