निलंबित किये गये विशनपुर मध्य विद्यालय के एचएम
हनुमाननगर प्रखंड के विशनपुर मध्य विद्यालय के एचएम दिलीप कुमार को स्थापना डीपीओ ने निलंबित कर दिया है.
दरभंगा. हनुमाननगर प्रखंड के विशनपुर मध्य विद्यालय के एचएम दिलीप कुमार को स्थापना डीपीओ ने निलंबित कर दिया है. निलंबित स्कूल प्रधान पर विद्यालय की छात्रा के साथ छेड़छाड़ व अश्लील हड़कत का आरोप है. स्थापना डीपीओ संदीप रंजन स्तर से जारी पत्र के अनुसार निलंबन की अवधि में इनका कार्य क्षेत्र जाले बीआरसी किया गया है. अलग से आरोप पत्र निर्गत किया गया है. आरोप से संबंधित जांच के लिए हनुमाननगर बीइओ व एसएसए डीपीओ को प्रतिनियुक्त किया गया है. बता दें कि 30 जुलाई को विद्यालय की कुछ छात्रा ने स्कूल प्रधान पर छेड़छाड़ व अश्लील हड़कत का आरोप लगायी थी. इसे लेकर छात्राओं के अभिभावकों ने विशनपुर थाना में स्कूल प्रधान दिलीप कुमार के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी थी. पुलिस ने आरोपित स्कूल प्रधान को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है