इग्नू में होगी गृह विज्ञान सामुदायिक विकास व विस्तार प्रबंधन में एमएससी की पढ़ाई
इग्नू में "गृह विज्ञान- सामुदायिक विकास और विस्तार प्रबंधन " पाठ्यक्रम में एमएससी की पढ़ाई जुलाई सत्र से शुरू होगी.
दरभंगा. इग्नू में “गृह विज्ञान- सामुदायिक विकास और विस्तार प्रबंधन ” पाठ्यक्रम में एमएससी की पढ़ाई जुलाई सत्र से शुरू होगी. क्षेत्रीय निदेशक डॉ संतन कुमार राम के अनुसार इस कार्यक्रम का प्रमुख उद्देश्य गृह विज्ञान स्नातकों की शैक्षिक आकांक्षाओं को पूरा करना, आजीविका और कौशल के लिए सामुदायिक विकास परियोजनाओं को लागू एवं निर्माण करना, सीखने के माध्यम से सतत विकास लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए सामुदायिक विकास के क्षेत्र में दक्षता प्राप्त करना, विस्तार और संस्थागत प्रबंधन, विकास संचार, सामाजिक और व्यवहार परिवर्तन की बारीकियां एवं मातृ- शिशु स्वास्थ्य में शोध करना है. कार्यक्रम को पूरा करने के बाद छात्र-छात्राएं सामुदायिक विकास और टिकाऊ आजीविका के बीच संबंध बनाने, सामुदायिक विज्ञान के अंत:विषय क्षेत्रों को एकीकृत करके विस्तार कार्यक्रमों की योजना बनाने, सामुदायिक विकास परियोजनाओं में भाग लेने और उन्हें कार्यान्वित करने आदि में सक्षम होंगे. कार्यक्रम में प्रवेश के लिये किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी विषय में स्नातक डिग्रीधारी “गृह विज्ञान-सामुदायिक विकास और विस्तार प्रबंधन ” पाठ्यक्रम में एमएससी पाठ्यक्रम में नामांकन के लिए पात्र होंगे. शिक्षा का माध्यम अंग्रेजी होगा. पाठ्यक्रम की विस्तृत जानकारी इग्नू की वेबसाइट www. ignou.ac.in पर उपलब्ध है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है