Darbhanga News : बेहतर पुलिसिंग के लिए अधिकारियों का सम्मान, अनुभव साझा कर बढ़ाया मनोबल

अनुमंडल मुख्यालय पर पुलिसिंग व्यवस्था को सुदृढ़ करने और कर्मियों का मनोबल बढ़ाने के उद्देश्य से विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | December 27, 2024 11:31 PM

बिरौल. अनुमंडल मुख्यालय पर पुलिसिंग व्यवस्था को सुदृढ़ करने और कर्मियों का मनोबल बढ़ाने के उद्देश्य से विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया. अध्यक्षता एसडीपीओ मनीष चंद्र चौधरी ने की. उन्होंने वर्षों से पुलिस विभाग में कार्यरत अधिकारियों और कर्मियों को उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए स्टार लगाकर सम्मानित किया. इस अवसर पर पुलिस अंचल कार्यालय बिरौल के शिव कुमार राय सहित पांच पुलिस अधिकारियों और कर्मियों को सम्मानित किया गया. सम्मान पाने वालों में देवनारायण सिंह, आशीष कुमार सिंह, प्रेम प्रकाश राय, उपेंद्र यादव, तिलकेश्वर थाना से अमित कुमार शामिल थे. कार्यक्रम के दौरान एसडीपीओ चौधरी ने बेहतर पुलिसिंग के लिए आपसी विचार-विमर्श और अनुभव साझा करने के महत्व को रेखांकित किया. कहा कि पुलिस की वर्दी केवल एक नौकरी नहीं है, बल्कि यह समाजसेवा और न्याय का प्रतीक है. हमें बिना भेदभाव के न्यायपूर्ण तरीके से कार्य करना चाहिए. अधिकारियों ने जोर देकर कहा कि पुलिसिंग में जनता और जनप्रतिनिधियों के बीच तालमेल बनाए रखना जरूरी है. पुलिसकर्मियों को अपने कार्यक्षेत्र के अनुसार खुद को ढालना चाहिए. कार्यक्रम में बिरौल थानाध्यक्ष वीरेंद्र चौधरी, सर्किल इंस्पेक्टर सुरेश राम और रंजीत चौधरी सहित अन्य पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version