दरभंगा में भीषण सड़क हादसा, कार सवार ने एक ही परिवार के 3 लोगों को कुचला, 2 की मौत
दरभंगा में लहेरियासराय से इलाज करा कर अपने घर लौट रहे एक ही परिवार के तीन लोगों को एक कार ने कुचल दिया. इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई. वहीं, एक अन्य का अस्पताल में इलाज चल रहा है.
दरभंगा में भीषण सड़क हादसे में एक महिला समेत दो लोगों की मौत हो गई. एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. बहेड़ी-लहेरियासराय मुख्य मार्ग पर सोनमा गांव के पास अनियंत्रित कार की चपेट में आने से यह हादसा हुआ. बताया जाता है कि कार बहेड़ी से लहेरियासराय की ओर जा रही थी. विपरीत दिशा से बाइक पर तीन सवार आ रहे थे. इसी क्रम में बकमंडल और सोनम के पास कार और बाइक के बीच आमने-सामने की टक्कर हो गयी. टक्कर लगते ही दोनों वाहन बगल के गड्ढे में पलट गये. टक्कर इतनी जोरदार थी कि आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए और पुलिस को घटना की जानकारी दी. इसी बीच मौका देखकर कार सवार मौके से भाग गया.
सड़क हादसे में दो लोगों की मौत, एक घायल
इस सड़क हादसे में बहेड़ी थाना क्षेत्र के रहने वाले शिवराम निवासी विद्यानंद लाल देव की 38 वर्षीया पत्नी किरण देवी की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने गंभीर रूप से घायल बाइक चालक चक्का निवासी हेमलाल देव के 24 वर्षीय पुत्र अशोक लाल देव व पकड़ी के मिथिलेश लाल देव की 58 वर्षीया पत्नी वीणा देवी को डीएमसीएच भेज दिया. जहां पहुंचते ही अशोक लाल देव की भी मौत हो गयी, जबकि घायल वीणा देवी का इलाज चल रहा हैं. मृतक अशोक लाल देव व किरण देवी इलाजरत महिला वीणा देवी के दामाद व बहन थी.
इलाज करवाकर लौट रहे थे सभी
बताया जा रहा है कि बीमार वीणा देवी का इलाज कराने के बाद लहेरियासराय से उनका दामाद अशोक उन्हें किरण देवी के साथ घर ले जा रहा था, इसी बीच यह हादसा हो गया. जिसमें दो लोगों की मौत हो गई.
घर में मचा कोहराम
इधर, दुर्घटना की सूचना मिलते ही मृतक के घर में कोहराम मच गया. मृतक किरण देवी के पति विद्यानंद लाल देव, पुत्री सपना कुमारी, शिक्षा कुमारी, पुत्र अभिषेक कुमार व विवेक कुमार का रो-रोकर बुरा हाल है. अशोक लाल देव की विधवा रजनी देवी और दो साल की बेटी शिखा कुमारी अपनी सुधबुध खो बैठी हैं.
वाहनों को जब्त कर रखा गया थाने में
घटनास्थल पर थानाध्यक्ष वरुण कुमार गोस्वामी ने पुलिस बल के साथ दोनों क्षतिग्रस्त वाहनों को जब्त कर थाना परिसर में रख दिया है. इस बीच नगर पंचायत के मुख्य पार्षद मनोज लाल देव ने सरकार व उच्चाधिकारी से दोनों मृतक के आश्रितों को सरकारी सहायता राशि व घायल का सरकारी खर्च पर बेहतर इलाज कराने की व्यवस्था करने की मांग की है.
Also Read : बिहार में जीटी रोड पर हुए सड़क हादसे की पूरी कहानी