करेंट लगने से मकान निर्माण मजदूर की मौत
केवटी पंचायत के रनवे निवासी 43 वर्षीय उपेन्द्र सहनी की दर्दनाक मौत बिजली के संपर्क में आने से घटना स्थल पर ही हो गयी.
केवटी. केवटी पंचायत के रनवे निवासी 43 वर्षीय उपेन्द्र सहनी की दर्दनाक मौत बिजली के संपर्क में आने से घटना स्थल पर ही हो गयी. बताया जाता है कि उपेन्द्र सहनी छत ढलाई में मजदूरी करने विस्फी थाना क्षेत्र के नूरचक गांव सोमवार को गया था. छत ढलाई के बाद पटरा उतारने के दौरान बिजली के 11 हजार के तार के संपर्क में आने से मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलते औसी थाना की पुलिस पहुंची. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मधुबनी भेज दिया. जानकारी मिलते ही परिजनों में शोक व्याप्त हो गया. बताया जाता है कि प्रखंड क्षेत्र के रनवे, दड़िमा, पाराडीह गांव में छत की ढलाई में दर्जनों मजदूर मजदूरी करने जाते हैं.
बंद घर से लाखों की चोरी, शादी की तैयारियों पर पानी
बिरौल. थाना क्षेत्र के पटनिया गांव में रविवार रात अज्ञात चोरों ने एक बंद घर का ताला तोड़कर लाखों रुपये की नकदी और जेवरात की चोरी कर ली. गृह स्वामी अब्दुल सलाम खां लंबे समय से सऊदी अरब में काम कर रहे हैं, जबकि उनके भाई मो. कलाम खां घटना के दिन अपनी बेटी का इलाज कराने दरभंगा गए थे. घर के सभी कमरों में ताले लगे थे, जिसका फायदा उठाकर चोरों ने वारदात को अंजाम दिया. चोरों ने घर के पिछले हिस्से से बाउंड्री फांदकर प्रवेश किया और चार कमरों के ताले तोड़ डाले. इसके बाद गोदरेज अलमारी और बिस्तरों में छिपाकर रखे गए सभी कीमती गहने और नकदी की चोरी कर ली. पीड़ित परिवार के अनुसार चोरी हुए सामान में 25 तोला से अधिक सोने के गहने और करीब दो लाख रुपये नकद शामिल हैं. मो. कलाम ने बताया कि उनके भाई रमजान के बाद बेटी की शादी के लिए गांव लौटने वाले थे. शादी की तैयारी के तहत गहने और अन्य सामान घर पर सुरक्षित रखे गए थे, जिसे चोरों ने पूरी तरह साफ कर दिया. थाना अध्यक्ष वीरेंद्र चौधरी ने बताया कि जिनके घर में चोरी हुई है वे लोग बाहर रहते हैं. अभी तक आवेदन नहीं मिला है. आवेदन मिलते ही मामले आगे की कार्रवाई की जाएगी.किसान की धारदार हथियार से हत्या मामले में अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज
कमतौल. पंपसेट की सुरक्षा के लिए बोरिंग पर सो रहे राढ़ी पूर्वी पंचायत के कुम्हरौली वार्ड 14 निवासी कुलदीप यादव (55) की तेज धारदार हथियार से हत्या मामले में मृतक के पुत्र सरोज कुमार ने अज्ञात अपराधियों पर सोमवार को प्राथमिकी दर्ज करायी है. बताया है कि शनिवार की रात कुम्हरौली कब्रिस्तान से पूरब उत्तर बोरिंग पर लगे पंपसेट की सुरक्षा के लिए पिता घर से खाना खाकर सोने गए थे. सुबह साढ़े छह बजे तक घर नहीं आने पर चाचा सोगारथ यादव उन्हें देखने बोरिंग पर गए. चाचा द्वारा शोर मचाने पर काफी संख्या में लोग बोरिंग पर पहुंचे. वहां पुआल के ढेर पर कंबल से ढंका हुआ खून से लथपथ पिता मृत पड़े थे. मुझे पूरा विश्वास है कि मेरे पिता की हत्या अज्ञात अपराधियों ने तेज धारधार हथियार से की है. मामले की छानबीन थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर पंकज कुमार कर रहे हैं. थानाध्यक्ष ने बताया कि हत्या किसने और क्यों की, इसकी गुत्थी सुलझाने के लिए वरीय अधिकारियों के निर्देश पर कई बिंदुओं पर जांच की जा रही है. जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा.बोरिंग पर सो रहे कुम्हरौली के किसान कुलदीप यादव की हत्या मामले में जहां पुलिस सुराग तलाशने में जुटी है. वहीं हर साल हो रहे एक दर्जन से अधिक पंपसेट चोरी की घटना ने किसानों की चिंता बढ़ा दी है. रविवार को स्थानीय लोगों ने पंपसेट चोरी की बढ़ रही घटना को लेकर वरीय पुलिस पदाधिकारी के सामने पुलिसिया कार्रवाई पर नाराजगी जतायी थी. सोमवार को भी बोरिंग पर सो रहे किसान की हत्या मामले को लेकर जगह-जगह चर्चा हो रही थी. लोग कह रहे थे कि मृतक की नहीं किसी से कोई दुश्मनी थी, नहीं कोई पारिवारिक विवाद था. फिर आखिर इस नेक इंसान की हत्या किसने और क्यों की, बिना वजह कोई किसी की हत्या क्यों करेगा, लोग कह रहे थे कि यदि पंपसेट चोरी के इरादे से आए चोरों द्वारा किसान की हत्या की गयी, तो चोर पंपसेट क्यों नहीं ले गए, इसमें अवश्य कोई दूसरी बात है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है