हाउसिंग कॉलोनी में 24 अवैध कब्जाधारियों से खाली कराया गया मकान

बिहार राज्य आवास बोर्ड ने हाउसिंग कॉलोनी में अवैध कब्जाधारियों से 24 मकान को खाली कराया.

By Prabhat Khabar News Desk | November 18, 2024 11:27 PM

दरभंगा. बिहार राज्य आवास बोर्ड ने हाउसिंग कॉलोनी में अवैध कब्जाधारियों से 24 मकान को खाली कराया. साथ ही सभी मकानों का बिजली- पानी डिस्कनेक्ट कर दिया. स्थानीय लोगों के अनुसार आवास बोर्ड परिसर में कई दबंग लोगों ने जमीन कब्जा कर पक्का मकान बना लिया था. मकान बनाकर वे किराये पर लगाये थे. ऐसे लोगों से आवास अतिक्रमण मुक्त कराकर सील कर दिया गया है. वहीं बेघर हुए रिक्शा चालक जीतन पासवान ने बताया कि मन माफिक किराया नहीं दिया, तो बोर्ड आवास खाली करा रहा है. सुनीता ने बताया कि पुलिस के सहयोग से मकान खाली कराया गया. ताला तोड़कर घर से सामान निकाल दिया गया. रात भर ठंड के मौसम में बाहर रहने को मजबूर कर दिया. वहीं, आवास बोर्ड के कार्यपालक अभियंता सह प्रतिनियुक्ति दंडाधिकारी प्रकाश चंद्र राजू ने बताया कि सक्षम प्राधिकार न्यायालय के निर्देश पर बिहार राज्य आवास बोर्ड 50 अतिक्रमित आवास खाली करा रहा है. अभियान दो दिनों से चलाया जा रहा है. परिसर को शत प्रतिशत अतिक्रमण मुक्त कराए जाने तक अभियान चलेगा. 24 आवास खाली कराकर सील कर दिया गया है. कहा कि अवैध कब्जा धारियों से आवास खाली कराने को लेकर कई महीने से अनुरोध किया जा रहा था. बावजूद कब्जाधारियों पर कोई असर नहीं पड़ रहा था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version