Loading election data...

राजा जनक, सीता मइया, कविराज विद्यापति के इ पावन मिथिला भूमि के नमन करै छी

राजा जनक, सीता मइया, कविराज विद्यापति के ई पावन मिथिला भूमि के नमन करै छी.

By Prabhat Khabar News Desk | May 4, 2024 11:36 PM

अजय कुमार मिश्रा, राजकुमार रंजन, दरभंगा. राजा जनक, सीता मइया, कविराज विद्यापति के ई पावन मिथिला भूमि के नमन करै छी. दरभंगा के धरती पर स्वर्गीय महाराजा कामेश्वर सिंह जी को भी प्रणाम करता हूं. मंच से पीएम द्वारा इन पंक्तियों से भाषण की शुरूआत करते ही पंडाल तालियों की आवाज से गूंज उठी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आप सभी को अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण की बहुत बहुत बधाई देता हूं. प्रधानमंत्री ने कहा कि आज से हजार साल पहले जब पश्चिम से भारत पर हमले होने शुरू हुए थे, तब किसी ने नहीं सोचा था, कि भारत एक हजार साल की गुलामी में घिर जायेगा. जो बिहार देश को दिशा देता था, उसे ऐसे संकट से घेरा कि सब कुछ तबाह हो गया. कहा कि भाग्य ने आज फिर एक बार फिर करवट ली है. 21वीं सदी में यह कालखंड आया है, जब भारत फिर से अपनी सारी बेड़ियां तोड़ कर उठ खड़ा हुआ है. आज भारत की साख दुनिया में नयी ऊंचाई पर है. कहा कि 10 साल पहले हम दुनिया की 11वें नंबर की अर्थव्यवस्था थे. सिर्फ 10 साल में हम दुनिया की पांचवें नंबर की अर्थव्यवस्था बन गये हैं. प्रधानमंत्री ने करीब 36 मिनट के भाषण में विपक्षी दलों पर जमकर प्रहार किया. अगले पांच साल के लिए विकास का रोड मैप बताया. अगले 25 साल का विजन देश के सामने रखा. पीएम ने कहा कि एक शहजादा पटना में है तो दूसरा दिल्ली में. एक ने पूरे देश को तो दूसरे ने बिहार को अपना जागीर समझ रखा है. इन दोनों शहजादों का रिपोर्ट कार्ड भी एक जैसा ही है. पीएम ने नीतीश सरकार की तारीफ की. कहा कि यह सरकार विकास के लिए दिन- रात काम करती है. प्रधानमंत्री ने कहा कि पिछले 10 साल में बिहार के 40 लाख गरीबों को पक्के मकान दिये गये हैं. 1.25 करोड़ लोगों को गैस का कनेक्शन दिया. गरीबों को मुफ्त में राशन दिये जा रहे हैं. मुफ्त इलाज किये जा रहे हैं. कहा कि अब 70 साल के बुजुर्गों को उनकी बीमारी के लिए बच्चों को खर्च नहीं करना पड़ेगा. मोदी ने यह तय किया है कि उनका खर्च सरकार वहन करेगी. उनको पांच लाख तक के मुफ्त इलाज की सुविधा मिलेगी. प्रधानमंत्री ने लोगों से कहा कि मोदी की गारंटी है कि चार जून को नई सरकार बनने के बाद तीन करोड़ घर बनाये जायेंगे. कहा कि आप ही मोदी हैं. दरभंगा में हर तरह के विकास का कार्य किया जा रहा है. दरभंगा एम्स की अड़चनों को भी दूर किया जा रहा है. आइटी पार्क से नये रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे. मखाने को दुनिया तक पहुंचाने के लिए जीआइ टैग दिया है. बेहतर सड़क होने से मखाना, लीची, आम का दुनिया में एक्सपोर्ट होगा. कहा कि महिला स्वयं सहायता समूहों को 42 हजार करोड़ रुपये दिये गये हैं. दरभंगा-मधुबनी की 11 लाख महिलाओं को इसका लाभ मिला है. कहा कि मधुबनी पेंटिंग का प्रचार तो वे खुद पूरी दुनिया में कर रहे हैं. पीएम ने लोगों से कहा कि वे उनका एक काम करें. यहां से लौटकर जाने के बाद आसपास के घरों में जाकर बोलें कि पीएम नरेंद्र मोदी ने उनको प्रणाम बोला है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version