दरभंगा. इग्नू की ओर से जुलाई 2024 सत्र में 356 पाठ्यक्रमों के लिए ऑनलाइन एवं ओडीएल मोड (दूरस्थ शिक्षा) में नामांकन एवं पुनः पंजीकरण के लिये आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 31 अगस्त तक बढ़ा दी गयी है. क्षेत्रीय निदेशक डॉ संतन कुमार राम ने बताया कि इस दौरान अभ्यर्थी स्नातक, सर्टिफिकेट, डिप्लोमा या स्नातकोत्तर कार्यक्रम में प्रवेश तथा द्वितीय या तृतीय वर्ष के लिए पुनः पंजीकरण करा सकते हैं. अप्रैल 2022 के उपरांत यूजीसी द्वारा एक साथ दो पाठ्यक्रम की पढ़ाई को वैध घोषित किया गया है. वह विद्यार्थी जो रेगुलर मोड में किसी महाविद्यालय या विश्वविद्यालय में अध्यनरत है, दूरस्थ पाठ्यक्रम से अन्य किसी विषय के साथ डिग्री, डिप्लोमा अथवा सर्टिफिकेट पाठ्यक्रम में प्रवेश ले सकता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है